मध्यप्रदेश में किसानों को बड़ा तोहफा, खाद के लिए नहीं लगानी होगी लंबी लाइन घर तक पहुंचेगा, करें ये आसान काम

Paddy will reach at home in MP : मध्य प्रदेश के किसान गेहूं की बोनी के बाद से ही लगातार यूरिया खाद को लेकर काफी ज्यादा परेशानियों का सामना कर रहे हैं। बता दें कि दिनभर लंबी लाइन लगने के बाद भी किसानों को पर्याप्त खाद नहीं मिल पा रहा है। इस वजह से मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार भी लगातार चर्चाओं के घेरे में है। इतना ही नहीं विपक्ष भी इस मुद्दे को लेकर प्रदेश की सरकार को खेलता हुआ नजर आ रहा है।

google news
Paddy will reach at home in MP 1

लेकिन अब हाल ही में प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि किसानों की समस्या को देखते हुए मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। अब किसानों को लंबी लाइन में नहीं लगना होगा क्योंकि खाद को उनके घर तक पहुंचाया जाएगा हाल ही में मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा की योजना बनाई गई है।

सरलीकृत योजना के तहत घर पहुंचेगी खाद

जिसका नाम भी घर पहुंच सेवा रखा गया है जिसके तहत लोगों को उनके गांव में ही पर्याप्त रूप में यूरिया खाद दिया जाएगा। बता दें कि इस योजना से किसानों को अब लंबी लाइनों में नहीं लगना होगा और ना ही उन्हें खाद की किल्लत होगी। प्रदेश में बड़ी मात्रा में किसानों ने गेहूं की बोनी की है ऐसे में पानी के समय लोगों को खाद फेंक ना रहता है।

लेकिन हर साल की तरह इस बार भी खाद की पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो पा रही है। ऐसे में किसान काफी ज्यादा परेशान होते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं प्रदेश सरकार ने एक बार फिर किसानों की सुनते हुए इस योजना को चालू किया है जिससे कहीं ना कहीं सभी वर्ग के किसानों को काफी फायदा होने वाला है। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार लगातार किसानों के हित में कार्य करती हुई नजर आ रही है आने वाले चुनाव को देखते हुए शिवराज सरकार हर क्षेत्र में अच्छे कार्य करने की कोशिशों में लगी हुई है।

google news