कर्मचारियों के डीए एरियर पर आई बड़ी खबर, आज मोदी कैबिनेट की बैठक में इनके खाते में आयेंगे 2 लाख!

बुधवार को मोदी कैबिनेट की बड़ी बैठक दोपहर 3 बजे होने जा रही है। जिसमें केंद्र कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत दी जा सकती है। बताया जा रहा है कि इसमें 18 महीनों से रुका डीए एरियर पर फैसला हो सकता है और ऐसे में कर्मचारियों की सैलरी में 2 लाख तक का फायदा मिल सकता है या फिर राशि का भुगतान एकमुश्त भी किया जा सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि करीब एक करोड़ कर्मचारियों को इससे लाभ मिलेगा। इसमें 48 लाख कर्मचारी और 68 लाख पेंशनर्स शामिल है।

google news

बता दें कि बुधवार को मोदी कैबिनेट की बैठक दोपहर 3 बजे होगी जिसमें 18 महीने से कर्मचारियों के रुके डीए एरियर का फैसला हो सकता है। आपको बता दें कि इससे करीब 1 लाख कर्मचारियों को लाभ मिल सकता है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो 2 जनवरी 2020 से 30 जून 2021 तक करीब 18 महीनों का डीए अटका हुआ है। अगर इस कैबिनेट बैठक में मंजूरी मिल जाएगी तो कर्मचारियों के खाते में एक से 2.18 लाख रुपए तक आ सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें नेशनल काउंसलिंग ऑफ जॉइंट कंसल्टेटिव मशीनरी ने केंद्र की मोदी सरकार से इसको लेकर मांग रखी गई थी जिस पर बुधवार को मोदी सरकार फैसला ले सकती है। दरअसल जेसीएम और डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग और वित्त मंत्रालय के बीच कई बार इस पर चर्चा हो चुकी है लेकिन हर बार इस फैसले को मोदी सरकार के ऊपर छोड़ने की बात कही गई है। इतना ही नहीं वित्त मंत्रालय को 1 जनवरी 2020 से 30 जून 2021 के बीच के रोके गए डीएल डीआर के एरियर को लेकर पेंशनभोगी मंच ने भी प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर अवगत कराया था जिसमें डीए और डीआर केरियर को जल्द जारी करने के निर्देश दिए गए थे।

18 महीने से रुका डीए एरियर

बता दें कि पेंशन भोगी कर्मचारियों का डीए डीआर एरियर करीब 18 माह से रुका हुआ है। डीए 12000 से 37000 के बीच है। वहीं लेवल 13 के कर्मचारियों का डीए 1 लाख 44 हजार 200 से 2 लाख 18 हजार 200 रुपये है।

google news