स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार की बड़ी तैयारी, इस मोबाइल एप का किया शुभारंभ, इन जिलों को मिलेगा लाभ

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार मध्य प्रदेश की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई तरह के प्रयास कर रहे हैं। इसी बीच अब स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने प्रौढ़ शिक्षा मोबाइल ऐप का शुभारंभ किया है। इस अभियान के तहत मध्यप्रदेश में संचालित ‘पढ़ना लिखना अभियान’ और अप्रैल 2022 से प्रारंभ हो रहे नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के संचालन में इस ऐप का उपयोग किया जाएगा। बता दें इस ऐप की वजह से बच्चों को काफी लाभ मिलेगा। यह कार्यक्रम नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के नाम से 2027 तक चलेगा।

google news

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति में वर्ष 2030 तक युवा एवं पूर्ण साक्षरता दर को 100% तक करने का लक्ष्य रखा गया है। इसी के तहत अब प्रौढ़ शिक्षा मोबाइल एप का शुभारंभ किया गया है। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने प्रौढ़ शिक्षा मोबाइल ऐप का शुभारंभ करते हुए कहा की मुख्यधारा से जोड़ना समाज में सभी की जिम्मेदारी है और इस लक्ष्य को हासिल करने में संस्थागत सामाजिक संगठन और सब की भूमिका होना जरूरी रहेगी।

साक्षरता अभियान शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में चलेगा इसमें 15 वर्ष से आयु के व्यक्तियों को लिए यह संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत हर व्यक्ति को शिक्षा से जोड़ा जाएगा । इंदर सिंह परमार ने इसमें हर व्यक्ति से पंजीयन कराने की अपील की है। वहीं अभियान अप्रैल 2022 से 2027 तक जारी रहेगा।

इस अभियान में ये जिले रहेंगे शामिल

आपकी जानकारी के लिए बता दें मध्यप्रदेश में कई जिले जुड़ने वाले हैं जिसमें अलीराजपुर, बड़वानी, झाबुआ समेत कई जिले शामिल है। जिसमें अभियान चलाया जाएगा इसमें गैर सरकारी संस्थानों और संस्थाओं के इच्छुक व्यक्तियों को और शिक्षा महाविद्यालय के प्रशिक्षण आदि का सहयोग लिया जाएगा।

google news