मप्र में शिवराज सरकार की बड़ी तैयारी, 16 फरवरी होगा ये कार्यक्रम, इन जिला और ग्राम पंचायतों को होगा लाभ

मध्य प्रदेश में 16 फरवरी को संत रविदास की जयंती मनाई जायेगी। इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा सोमवार को समीक्षा बैठक आयोजित की गई। दरअसल पूरे प्रदेश भर में संत रविदास जयंती मनाई जाएगी जिसमें कई जिलों ग्राम पंचायतों को लाभ होगा इसमें प्रदेश भर के सभी ग्राम पंचायत विकास खंड जिला और राज्य स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार देर रात सभी जिलों के प्रभारी मंत्री और जनप्रतिनिधियों को कार्यक्रम की आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए है।

google news

कार्यक्रम को लेकर सीएम ने की समीक्षा बैठक

दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को समीक्षा बैठक मैं सभी जिला और ग्राम पंचायत राज्य स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर योजना बनाई थी। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिले के सभी प्रभारी मंत्री और जनप्रतिनिधियों को कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर दिशा निर्देश जारी किया है।

इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि रविदास सभी वर्गों के सकते उनकी जयंती पर सभी जगह गरिमा पूर्ण और भव्य कार्यक्रम आयोजित होगा। इस दौरान संतों का आयोजन संतों का सम्मान किया जाएगा। इसके साथ ही अनुसूचित जाति के प्रशिक्षणार्थियों को कौशल उन्नयन योजना के लिए स्वीकृति पत्रों का वितरण भी किया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम को लेकर समीक्षा बैठक में रूपरेखा तैयार कर अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं।

वर्चुअल तरीके से मंत्री जनप्रतिनिधि रखेंगे सुझाव

16 फरवरी को संत रविदास जयंती मनाई जाएगी। वही इस मौके पर सीएम शिवराज ने कहा कि इसमें अनुसूचित जाति सहित सभी वर्गों और संगठनों के लोगों के साथ ही समाजसेवियों की साहभागिता होना जरूरी है इसके साथ ही जनता भी इसमें सहयोग करें। इसको लेकर जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी होगा। वही कार्यक्रम में अंत्योदय समितियों के सदस्य सामाजिक संगठनों के लोग और समाजसेवी शामिल होंगे। इस दौरान वर्चुअल मंत्री व विधायक और जनप्रतिनिधि अपना सुझाव रखेंगे।

google news