शिवराज सरकार की बड़ी तैयारी, चुनाव से पहले प्रदेशवासियों को मिलेगी ये बड़ी सौगात

मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव और नगरी निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। इसी बीच बीजेपी और कांग्रेस के दल प्रदेशभर में अभियान चलाकर नए मतदाताओं को जोड़ने के साथ ही कार्यकर्ताओं को जागरूक कर रहे हैं। इसी बीच अब शिवराज सरकार ने भी पीएम आवास योजना को लेकर बड़ी जानकारी उपलब्ध कराई है।

google news

बताया जा रहा है कि चुनाव से पहले सरकार 8 लाख लोगों को आवास देगी अभी तक प्रदेश में 30 लाख आवास बन चुके हैं जिसमें 22 लाख आवास का निर्माण कार्य पूरा हुआ है। वहीं 2023 तक 3000000 आवास बनाने का लक्ष्य है।

साढ़े 3 लाख हितग्राहियों को मिली पहली किस्त

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के साढ़े 3 लाख हितग्राहियों को आवास की पहली किस्त डाल दी है जिसमें 875 करोड रुपए दिए गए हैं इसके साथ ही साढ़े चार लाख आवास और बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया जिसे अप्रैल और मई महीने में सरकार को भेजा जाएगा। वहीं साढ़े 400000 आवास और बनने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। पंचायत ग्रामीण विकास विभाग ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की स्वीकृति प्रस्ताव पारित कर दिया है जो अप्रैल और मई महीने में शिवराज सरकार को भेजा जाएगा।

पीएम आवास के प्रमुख सचिव उमाकांत उमराव ने समीक्षा के व्यवस्था शुरू कर दी है। केंद्रीय बजट में प्रधानमंत्री ग्रामीण और शहरी आवास के लिए प्रावधान होने के बाद अब अप्रैल में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय को आवास विकास के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा। महामारी के दौर में 175000 आवास का निर्माण किया गया था इसमें पहले पांच राज्य शामिल है। जनगणना के आधार पर 2700000 स्वीकार किया गया था। बता दें कि अब तक इस योजना में 23972 करोड़ खर्च हो चुके है। इस योजना की शुरुआत 20 नवंबर 2016 से हुई थी। 2023 तक प्रदेश में 3000000 आवास का निर्माण पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

google news