मध्यप्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को मिली बड़ी राहत, फिलहाल अब नहीं बढ़ेगे बिजली के दाम, ऊर्जा सचिव ने दी ये बड़ी जानकारी

मध्य प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए शनिवार को एक बहुत ही राहत भरी खबर सामने आई है। दरअसल कई दिनों से बिजली महंगी होने की बात कही जा रही थी, लेकिन इस बीच एक खबर सामने आई है जिसमें बताया जा रहा है कि अभी बिजली महंगी नहीं की जाएगी। इस बात की जानकारी मध्य प्रदेश के ऊर्जा सचिव संजय दुबे ने दी है। उनका कहना है विदेश से जो कोयला खरीदा जा रहा था, जिसकी वजह से मध्यप्रदेश में बिजली महंगी होने वाली है, लेकिन अब वहां कोयला नहीं खरीदा जा रहा है जिसकी वजह से इस बात की आशंका खत्म हो गई है कि अब बिजली महंगी नहीं की जाएगी।

google news

मध्यप्रदेश में अब नहीं होगी बिजली महंगी

मध्य प्रदेश में पहले ही बिजली बिलो के बढ़ने की वजह से आम जनता काफी परेशान है। दूसरी तरफ महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में कुछ दिनों से बिजली महंगी होने की जानकारी मिल रही थी, लेकिन इसी बीच मध्य प्रदेश ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे ने स्पष्ट कर दिया है। अब मध्यप्रदेश में बिजली महंगी नहीं की जाएगी। उनका कहना है कि केंद्र सरकार ने कोयला संकट दूर करने के लिए राज्यों से विदेशी कोयला खरीदने के निर्देश दिए थे, लेकिन मध्यप्रदेश में एक मेट्रिक टन भी विदेशी कोयला नहीं खरीदा है। इसके चलते अब महंगे विदेशी कोयले के नाम पर बिजली के दाम नहीं बढ़ाए जाएंगे।

विदेशी कोयला खरीदने पर 40 फीसदी महंगी होती बिजली

उनका कहना है कि घरेलू कोयले की उपलब्धता को बढ़ाकर बिजली उत्पादन को जारी रखेंगे ।वहीं विदेशी कोयले की इसमें किसी भी तरह की आवश्यकता नहीं होगी ।फिलहाल कुछ दिनों के लिए कोयले की भारी कमी आ गई थी तब सरकार ने कोयला खरीदने के लिए ग्लोबल टेंडर भी जारी किया था। सात लाख मैट्रिक टन कोयले के लिए 976 करो रुपए का टेंडर जारी किया था। अगर विदेशी कोयला खरीदते तो मध्यप्रदेश में बिजली के दाम 40 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से बढ़ जाते हैं, लेकिन अब जब कोयला नहीं खरीदा जा रहा है। ऐसे में बिजली महंगी नहीं होगी ।कोयला तकरीबन 8 गुना में ऊपर खरीदा जा रहा था। इसको लेकर प्रमुख सचिव संजय दुबे ने स्पष्ट कर दिया है ।मध्यप्रदेश में विदेशी कोयला नहीं खरीदा जाएगा इससे बिजली के दाम बढ़ने की कहीं भी गुंजाइश नहीं है।

बिजली उपभोक्ताओं ने ली अब राहत की सांस

मध्यप्रदेश में एक समय वहां भी आ गया था, जब कोयला संकट पूरी तरह से मंडरा रहा था इस समय आलम यह था कई जगह बिजली कटौती शुरू हो गई थी। ऐसे में सरकार की तरफ से बड़ा कदम उठाते हुए विदेशों से कोयला खरीदने का टेंडर जारी किया था, लेकिन अब भारत में कोयला भरपूर मात्रा में है। इसकी वजह से अब सरकार ने विदेशी कोयला खरीदने से मना कर दिया है। माना जा रहा था कि विदेशी कोयला खरीदने के बाद मध्यप्रदेश में बिजली महंगी हो जाती ,लेकिन अब बिजली महंगी नहीं होने से बिजली उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली है।

google news