New Traffic Rule : बाइक चलाने वाले हो जाए सावधान एक छोटी सी गलती और कट जाएगा 23000 का चालान, जाने नए नियम

New Traffic Rule : वाहन चलाने वाले ज्यादातर लोग ट्रैफिक रूल्स के बारे में जानकारी नहीं रखते इस वजह से उन्हें कई बार मोटे चालान भी भरना पड़ता है। बता दें कि आज देश के अलग-अलग हिस्सों में ट्रैफिक रूल्स भी अलग-अलग बनाए गए हैं। ऐसे में यदि आप छोटी भी गलती करते हैं तो आपको बड़ा जुर्माना भरना पड़ सकता है। आज हम एक आर्टिकल में आपको कुछ ऐसे ही नए ट्रैफिक रूल्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

google news

इतना ही नहीं यदि आप इन ट्रैफिक नियमों को फॉलो नहीं करते हैं, तो आपको तकरीबन 23000 का मोटा चालान भरना पड़ सकता है। इसलिए घर से निकलने से पहले कुछ सावधानी जरूर रखें नहीं तो आपको भी अपनी जेब ढीली करनी पड़ सकती है। बता दें कि आज अलग-अलग बहन के अलग-अलग ट्रैफिक रूल्स रहते हैं जिनको फॉलो करना जरूरी है। यदि इन नियमों को फॉलो ना करते हुए कोई भी वाहन चालक पकड़ा जाता है तो उसे नियमों के अनुसार चालान भरना पड़ता है।

तेजी से बाद रही वाहनों की संख्या

गौरतलब है कि आज के समय में तेजी से बढ़ रहे वाहनों को देखते हुए ट्रैफिक नियमों में भी बदलाव किए गए हैं जो ट्राफिक व्यवस्था को बेहतर और लोगों की सुरक्षा के अनुसार काम करते हैं। इतना ही नहीं समय-समय पर ट्रैफिक नियम में बदलाव भी किए जाते हैं हालांकि इस बात की जानकारी दे दी जाती है लेकिन उसके बावजूद भी लोग सावधानी नहीं बरतते और इसके कारण उन्हें कई बार चालान का सामना करना पड़ता है।

बता दें कि नए ट्रैफिक के नियम के अनुसार देखा जाए तो अब यदि कोई भी व्यक्ति स्कूटी चलाते वक्त ट्रैफिक पुलिस के हत्थे चढ़ जाता है और यदि उसके पास लाइसेंस नहीं मिलता है तो नियमों के अनुसार उसे तो 5000 फाइन के तौर पर देने होंगे इतना ही नहीं यदि बिना रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) के गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाते हैं तो इसमें भी आपको ₹5000 का फाइन भरना होगा।

google news

नियम तोड़े तो देना होगा भरी जुर्माना

वैसे तो ट्रैफिक रूल्स में पकड़े जाने पर हर एक दस्तावेज की छानबीन ट्रैफिक पुलिस अधिकारी द्वारा की जाती है। लेकिन यहां कुछ ऐसे महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो आपको चालान से बचा सकते हैं। नए नियम के अनुसार बिना इंश्योरेंस के भी 2000 का चालान काटा जाता है। एयर पॉल्यूशन को लेकर भी चेकिंग होती है यदि आप इसके नियम को भी तोड़ते हैं तो आपको इसमें ₹10000 का मोटा चालान भरना पड़ता है।

वाहन चालको की सुरक्षा के लिए हमेशा से ही सरकार और ट्रैफिक पुलिस हेलमेट को लेकर लोगों को आगाह करती हुई नजर आती है। लेकिन इसके बावजूद भी यदि कोई बिना हेलमेट के गाड़ी चलाता हुआ पकड़ाया जाता है, तो उसे 1000 चालान के तौर पर देना पड़ता है, कुल मिलाकर यहां सभी जरूरी दस्तावेज आपके पास गाड़ी चलाते वक्त नहीं है तो आपको तकरीबन 23000 का चालान भरना पड़ सकता है।