कम्बल और हिटर की हो जाएगी छुट्टी, बेहत सस्ते में मिल रहे मिनटों में गर्म होने वाले चादर, बिजली का बिल भी बेहद कम

Electric Bed Warmer : भारत के कई प्रदेशों में ठंड ने अपनी दस्तक दे दी है वहीं कई प्रदेशों में तो बर्फ़बारी भी शुरू हो चुकी है। धीरे-धीरे घर के बाहर के साथ ही घर के अंदर भी ठंड का एहसास होने लगा है। कड़ाके की ठंड से बचने के लिए कई लोग अपने घरों में हीटर का इस्तेमाल करते हैं जिससे इनके दाम में बढ़ोतरी हो जाती है। कई लोगों के लिए हीटर का ज्यादा इस्तेमाल अधिक बिजली बिल के वजह से दुखदाई बन जाता है। वहीं भारत की अधिकांश जनता ठंड से बचाव के लिए मोटे कंबल या रजाई का इस्तेमाल करती है। आज हम आपको ठंड से बचाव के लिए एक ऐसी चादर के बारे में बताने जा रहे हैं जो कुछ सेकंड में गर्म हो जाती है। आपको इस चादर में ठंड का बिल्कुल भी एहसास नहीं होगा और इसकी कीमत भी बहुत कम है।

google news
Electric Bed Warmer 2

अगर आप भी ठंड से बचाव करने के लिए चादर लेना चाहते हैं तो कई वेबसाइट इलेक्ट्रिक बेड वार्मर के नाम से इस तरह की चादरों को बेचती है। इन चादरों को इलेक्ट्रिक बेड वार्मर भी कहा जाता है और इनकी कीमत काफी कम होती है। ऐमेज़ॉन जैसी बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर इलेक्ट्रिक बेड वार्मर के कई प्रोडक्ट उपलब्ध है। यह इलेक्ट्रिक बेड वार्मर सिंगल बेड, डबल बेड दोनों ही साइज में उपलब्ध है और इनकी कीमत ₹2000 से भी कम में उपलब्ध है। आज के समय में कई लोगों को कलरफुल चीजें काफी पसंद होती है जिस को ध्यान में रखते हुए इलेक्ट्रिक बेड वार्मर भी अलग-अलग कलर में उपलब्ध है।

ऑनलाइन सस्ते में उपलब्ध

बाजारों में उपलब्ध इलेक्ट्रिक बेड वार्मर में 3 तरह के गर्म करने के लेवल होते हैं। साधारण रूप से जो इलेक्ट्रिक बेड वार्मर होते हैं वह 12 घंटे तक कार्य करते हैं उसके पश्चात वह खुद से बंद हो जाते हैं। इस तरह के इलेक्ट्रिक बेड वार्मर का एक ही नुकसान है कि इन्हें आप हाथों से या वॉशिंग मशीन में धो नहीं सकते हैं बस इन्हें गीले कपड़े से साफ कर सकते हैं। अगर आपने गलती से इन्हें पानी में धो दिया तो फिर यहां गर्म नहीं होते हैं।

इलेक्ट्रिक बेड वार्मर बनाने वाली कंपनियां प्रोडक्ट के साथ ही इन्हें उपयोग करने का तरीका भी ग्राहकों को बताती है। इस तरह के इलेक्ट्रिक बेड वार्मर आप कंबल के साथ भी उपयोग नहीं कर सकते हैं क्योंकि कंबल अपने आप में एक गर्म चादर की तरह होता है और यह ओवरहीटिंग कर देता है। अनुमान यह है कि जैसे-जैसे भारत के प्रदेशों में ठंड बढ़ेगी वैसे वैसे ही इस तरह के प्रोडक्ट सस्ते में उपलब्ध होंगे।

google news

Piyush Talesara

I am a Digital Marketer Graduate in B.Com. I am specializing in running advertisements and writing articles. I am working for two years as a Journalist at the daily madhya pradesh.

Piyush Talesara has 55 posts and counting. See all posts by Piyush Talesara

Piyush Talesara