बिजली खपत कम करने वाला BLDC ceiling fans, रिमोर्ट की मदद से कर सकते है कंट्रोल, 146 रुपये में लाए घर

इस समय गर्मी की वजह से हाल बेहाल है। ऐसे में गर्मी से बचने के लिए कई लोग घरों में कूलर और ऐसी का सहारा लेते है। अगर आप भी सीलिंग फैन लाने का सोच रहे हैं तो बाजार में एक बहुत ही अच्छा सीलिंग फैन आया है जिससे घर में लगाने से आपका बिजली बिल कम हो जाएगा। दरअसल ब्रशलैस डायरेक्ट करंट मोटर वाले सीलिंग फैन इस समय बाजार में मिल रहे हैं। यह फैन काफी अच्छे होने के साथ ही हवा भी अच्छी देते हैं। इसके साथ ही इस फैन में एक और खासियत है कि यहां ज्यादा बिजली खपत नहीं करता है। इसके साथ ही इसे आप वाईफाई और रिमोट की मदद से जैसा चाहे वैसा कंट्रोल कर सकते हैं।

google news

बाजार में आए ये सीलिंग फैन

अगर आप भी बाजार से सीलिंग फैन लाने का सोच रहे हैं तो आपके लिए समय बीएलडीसी मोटर्स के साथ बहुत ही अच्छा सीलिंग फैन आया है ।जिसमें कई तरह की खासियत मिल रही है। ओरिएंटल इलेक्ट्रिक आइटम 1200 मिमी बीएलडीसी भी आकर्षक है। इसे घर में लगाकर हवा ले सकते हैं। इसकी गति की बात करें तो 370 आरपीएम की है, जोकि कमरे के कोने कोने में हवा पहुंचाएगा।

यहां पंखा बीएलडीसी मोटर से ले इसके साथ ही स्पेनको रिमोट की मदद से कंट्रोल कर सकते हैं इस पंखे को रिमोट की मदद से जितना चाहे उतनी स्पीड कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें टाइमर की सुविधा भी दी गई है जितनी देर चलाना चाहो उतनी देर चला सकते हैं। टाइमर सेट करने पर यह बंद भी हो जाता है।

जानिए इस फैन की कीमत और खासियत

वहीं अगर आप इस फ्रेंड को अमेजॉन कंपनी से खरीदते हैं तो 3350 रुपये में मिल जाएगा। इसके अलावा इस पंखे में 3 साल की वारंटी मिल रही है। जिसे आप 158 रुपये की मासिक ईएमआई से भी खरीद कर घर ला सकते हैं। वहीं कैप्टन का सीलिंग फैन भी बाजार में आया है यहां भी एडवांस फीचर्स के साथ मिल रहा है। जिसमें फाइव स्टार रेटिंग मिल रही है।

google news

इसमें भी बीएलडीसी तकनीक है जो कि बिजली कम खपत करता है। 90 बोल्ट 300 वोल्टेज की रेंज वाले फैन मिल रहे हैं। वहीं इस पंखे की स्पीड 370 आरपीएम है। वहीं अमेजॉन से इसे 3099 रुपये में खरीद सकते हैं और 140 रुपये की मासिक ईएमआई पर घर ला सकते हैं। इस पंखे पर कंपनी की तरफ से 5 साल की वारंटी दी जा रही है।

हैवेल्स का ये फैन भी कई फीचर्स के साथ मौजूद

इसके अलावा हैवेल्स का सीलिंग फैन भी बाजार में मौजूद है। यह फैन भी बीएलडीसी मोटर से लैस है। यह फैन काफी कम बिजली की खपत करता है। इसकी क्वालिटी भी काफी अच्छी है। प्रति घंटे केवल 26 वॉल्ट ऊर्जा की खपत फैन के द्वारा की जाती है। वहीं मासिक बिजली बिलों पर काफी बचत भी मिलती है। यह 1200 मिमी बिलेट को सपोर्ट करता है। इसमें कई तरह के शानदार फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा फैन को रिमोट से कंट्रोल कर सकते हैं। वहीं इसकी कीमत अमेजॉन पर 3149 रुपए हैं। इसमें 2 साल की वारंटी मिल रही है जिसे आप 148 रुपये की एमआई पर खरीद सकते हैं।