इजराइल को भाई MP की प्राकृतिक-सुंदरता, दी ये बड़ी सौगात, अब युवाओं को मिलेगा रोजगार

मध्य प्रदेश को 2022 में एक के बाद एक कई सौगातें मिल रही है। अब मध्य प्रदेश की सुंदरता और प्राकृतिक को देख इजरायल ने बड़ी सौगात दी है। दरअसल मध्य प्रदेश के मुरैना और छिंदवाड़ा जिले में दो कृषि उत्कृष्टता केंद्र बनाए जाएंगे। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी है। बताया जा रहा है कि गुरुवार को इजरायल के काउंसलेट कोबी शोशानी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से उनके निवास पर मुलाकात की। इस दौरान मध्यप्रदेश की प्रकृति को सुंदरता को देखकर उन्होंने काफी प्रशंसा की और मध्य प्रदेश को सौगात देने की बात कह डाली है।

google news

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश को कई तरह की सौगातें 2022 में मिल रही है। एक और सौगात गुरुवार को इजरायल ने दी है। दरअसल इजरायल के काउंसलेट कोबी शोशानी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से उनके निवास पर सौजन्य भेंट की है। इस दौरान उन्होंने मध्यप्रदेश को दो कृषि उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने की बात कही है। यह कृषि उत्कृष्टता केंद्र छिंदवाड़ा और मुरैना जिले में स्थापित किए जाएंगे।

संतरे और सब्जी के उत्पादन को मिलेगी गति

इजरायल के काउंसलेट मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात करने के दौरान बताया कि भारत में 0929 कृषि उत्कृष्टता केंद्र बनाए जाने का प्रस्ताव दिया गया है जिसमें मुरैना में सब्जी और छिंदवाड़ा में संतरा उत्पादन को बढ़ावा देने की बात कही है। काउंसलेट जनरल कि माने तो कृषि और उधानिकी विभाग के अधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसके अंतर्गत कृषि सहित सिंचाई, उद्योग, व्यापार-वाणिज्य क्षेत्रों में पूर्ण सहयोग का आश्वासन देने की बात कही है। इसके पहले उन्होंने बताया कि मंडीदीप और मालनपुर में इजरायल की कुछ कंपनियां काम कर रही है।

ट्राइबल म्यूजियम देखकर खुश हुए काउंसलेट

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इजरायल द्वारा सौगात दिए जाने के बाद और सहयोग करने की बात पर कहा मध्य प्रदेश इन क्षेत्रों में बेहतर कार्य के लिए तैयार है। इजरायल द्वारा कही गई बात पर विचार कर इसमें तैयारी शुरू की जाएगी। वही इजरायल के काउंसलेट जनरल भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित ट्राइबल म्यूजियम को देखकर काफी खुश हुए।

google news

इन क्षेत्र को देंगे बढ़ावा

वहीं इजरायल ने कहा कि मध्यप्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा। भारत और इजरायल के 30 सालों से मधुर संबंध है जिसमें आप पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ ही रोजगार के साधन भी बढ़ेंगे। यहां पर पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा तो पूरे बीच पर के पर्यटकों को यहां आना जाना लगा रहेगा जिसकी वजह से कई तरह के रोजगार प्राप्त होंगे।