BSNL ग्राहकों की होगी बल्ले बल्ले, जल्द ही भारत में 5G नेटवर्क करेगी लांच, जानिए डेट

भारत में जल्द ही सभी टेलीकॉम कंपनियां 4G के बाद 5G लाने की तैयारी में लगी है। ऐसे में बीएसएनल ग्राहकों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर सामने आई है, जल्द ही बीएसएनल अपनी 4G सेवा के साथ ही अब तेजी से 5 जी लाने की तैयारी में लगी है। इसकी जानकारी सूत्रों के द्वारा मिल गई है, लेकिन अभी तक आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें कि कंपनी ने सरकार से 5G स्पेक्ट्रम के 70 मेगा हर्ट्ज एयरवेव्स उलटने की मांग की है। जिससे साफ पता चलता है कि जल्द ही अब यह चैनल अपना 5जी नेटवर्क लाएगी। जिससे जिओ और एयरटेल की बोलती बंद हो जाएगी।

google news

सरकार को कंपनी ने लिखा ये पत्र

दरअसल बीते दिनों केंद्र के मोदी सरकार के द्वारा कुछ ऐसे गांव जहां पर 4G नेटवर्क सेवा नहीं पहुंची है। वहां जिओ और एयरटेल कंपनियों को 4G नेटवर्क लगाने के लिए कुछ राशि आवंटित की थी। इसके बाद यहां पर 4G नेटवर्क लगाए जाएंगे, लेकिन इसी बीच बीएसएनल के ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। जानकारी मिली है कि बीएसएनल जल्द ही अपना 5G नेटवर्क लॉन्च करने वाली है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नेशनल के सीएमडी पीके पुरवा में सरकार को पत्र लिखा है। जिसमें बीएसएनल 5G के लिए 3300 मेगाहर्ट्ज से 3670 मेगाहर्ट्ज बैंड में 70 मेगाहर्ट्ज की एयरवेप मांगी है। हालांकि सरकार की तरफ से इस पत्र का किसी भी तरह का कोई जवाब नहीं दिया गया है।

जानकारी मिल रही है कि 15 अगस्त को बीएसएनल अपना 5G नेटवर्क लॉन्च कर सकती है। अगर 5 जी नेटवर्क लांच हो जाता है तो यूजर्स को सबसे अच्छा नेटवर्क मिलेगा। हालांकि अभी तक कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान भी सामने नहीं आया है, लेकिन सूत्रों से मिली और मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जल्द ही बीएसएनएल 5G टावर लगाने जा रही है। इसके साथ ही बीएसएनएल और टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज संयुक्त रूप से 4जी सेवाएं देंगे। यह पहली बार होगा जब भारती तकनीक का रिचार्ज सेवाओं के लिए किया जाएगा ।इसकी जानकारी खुद बीएसएनल के निर्देशक सुनील कुमार मिश्रा ने दी है।

google news