बस कंडक्टर की बेटी ने रचा कीर्तिमान, इस परीक्षा में बाजी मारकर पिता का नाम किया रोशन, अब इस मिशन पर नजर

इस समय कई युवा जीतोड़ मेहनत कर अपने जीवन को संवारने में लगे हैं ।ऐसे में अपनी मेहनत की बदौलत अपने माता-पिता का नाम रोशन कर रहे हैं। कई छात्र ऐसे हैं जो गरीब परिवार में पैदा हुए हैं, लेकिन यह जरूरी नहीं है कि उन्हें आगे बढ़ने से कोई रोक सकता है। अगर मेहनत की जाए तो कोई भी मुश्किलें आड़े नहीं आती है। ऐसे में हाल ही में हरियाणा बोर्ड ने 10वीं 12वीं का रिजल्ट घोषित किया है। जिसमें कई बच्चों ने टॉप कर अपने जिले के साथ ही माता-पिता का नाम रोशन किया है।

google news

10वीं में 500 में से 499 अंक किए हासिल

दरअसल अगर जिंदगी में सक्सेस बनना है तो इसके लिए मेहनत करना पड़ती है। इसमें कई कठिन परिस्थितियों का सामना भी करना पड़ता है, लेकिन इसके बावजूद भी लक्ष्य को अपने जज्बे और जुनून से हासिल कर सकते हैं। ऐसे में हरियाणा की रहने वाली एक लड़की ने सफलता हासिल की है। उसने अपने गरीब पिता का नाम रोशन किया है। इनके पिता एक बस कंडक्टर है। अमीषा ने दसवीं की परीक्षा दी थी जिसमें 500 में से 499 अंक हासिल किए हैं। हमेशा हरियाणा के इस रावल स्कूल की छात्रा है और मंडाना गांव की रहने वाली है। उसने अब इसमें सफलता हासिल कर अपने पिता का नाम रोशन किया है।

पिता ने बस कंडक्टरी कर बेटी को पढ़ाया

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमीशा के पिता वेद प्रकाश एक बस कंडक्टरी करते हैं और उनकी मां ग्रहणी है। गरीब परिवार में पल यह बच्ची ने अब अपने पिता का सर्व गर्व से ऊंचा किया है। अमीशा के पिता अपने घर का खर्च चलाने के साथ ही अपनी बेटी की पढ़ाई में किसी भी तरह की कमी नहीं रखी। उन्होंने कड़ी मेहनत और परिस्थितियों को आड़े नहीं आने दिया और उसकी सफलता के लिए हमेशा मेहनत करते रहे। अमीषा ने कहा कि उनकी सफलता के पीछे उनके माता-पिता का काफी हाथ रहा है।

जेईई एडवांस के बाद बनना चाहती है इंजीनियर

बता दें कि अब भविष्य में जेईई एडवांस की परीक्षा पास करना चाहती है। इस परीक्षा को पास कर के वहां आईआईटी में एडमिशन लेकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करेंगी। कंप्यूटर साइंस के द्वारा इंजीनियरिंग कंप्लीट करेंगी। दसवीं के बाद अब उन्होंने इंजीनियर बनने की योजना पर काम शुरू कर दिया है ।अमीशा बताती है कड़ी मेहनत करके इतनी सक्सेस हासिल की है और अपने परिवार की आर्थिक स्थिति भी सुधार सकती है ।उनका सपना अपने माता-पिता की गरीबी को दूर करना है।

google news