कप्तान रोहित शर्मा के 4 रिकॉर्ड भी नहीं आए काम, श्रीलंका से मिली भारत को करारी हार, फाइनल की उम्मीद भी लगभग टूटी

भारत में इस समय एशिया कप चल रहा है एशिया कप 2020 का मुकाबला बहुत ही शानदार रहा है। भारतीय टीम ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त देने के बाद श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार को खेले गए मुकाबले में करारी हार का सामना करना पड़ा है ।भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका को 174 रनों का टारगेट दिया, लेकिन श्रीलंका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस टारगेट को पूरा करते हुए मैच जीत लिया है। हालांकि इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने चार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। टीम के लिए सबसे शानदार पारी रोहित शर्मा ने ही खेली है। हालांकि अब इस बात का भी अनुमान लग चुका है कि भारतीय टीम के लिए फाइनल की राह आसान नहीं है।

google news

सुपर-4 मुकाबले में 6 विकेट से हारा भारत

दरअसल मंगलवार को भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए एशिया कप मुकाबले में भारतीय टीम ज्यादा कुछ नहीं कर सकी है सुपर 4 के मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को 6 विकेट से हराया है ।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 173 रन बनाए इसके जवाब में श्रीलंका की टीम ने 19.5 ओवर में 4 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया। आखिरी ओवर में श्रीलंका को जीत के लिए 7 रनों की दरकार थी ।ऐसे में अर्शदीप ने पहली 4 गेंदों पर 5 रन ही दिए थे ।पांचवीं गेंद पर बल्लेबाज शॉट नहीं खेल सका। विकेटकीपर ऋषभ पंत के पास रनआउट का मौका था लेकिन उनका तो विकेट पर नहीं लगा ।इसके बाद नॉन स्ट्राइक एंड पर भी तो नहीं लगा इतने में श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने 2 रन ले लिए और मैच जीत लिया है।

पाकिस्तान पर ही टिकी भारत की किस्मत

भारत के लिए फाइनल में पहुंचने की राह आसान नजर नहीं आ रही है। अभी अफगानिस्तान के खिलाफ भी मैच खेलना बाकी है। इस मैच में टीम को शानदार प्रदर्शन करने की आवश्यकता है टीम इंडिया की किस्मत पाकिस्तान पर ही टिकी है। पाकिस्तान अपने दोनों में श्रीलंका और अफगानिस्तान से हार जाए तब कहीं जाकर श्रीलंका 6 पॉइंट्स के साथ नंबर वन पर रहेगी ।भारत पाकिस्तान और अफगानिस्तान के दो दो पॉइंट होंगे इन तीनों टीमों में भारत का नेट रन रेट सबसे अच्छा होना भी जरूरी है जिस कारण रेट बढ़िया रहेगा उसे ही फाइनल में जगह मिलेगी।

रोहित शर्म ने अपने नाम किए ये 4 रिकॉर्ड

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की बात करें तो सबसे अधिक रन बनाए उन्होंने 48 गेंद में 72 रनों की पारी खेली है। सूर्य कुमार यादव ने 34 रन जबकि श्रीलंका के लिए दिलशान मधुरसंता ने शानदार गेंदबाजी की और 24 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। वहीं दो-दो विकेट दासुन शनाका औरचमिका करुणारत्ने ने भी लिए हैं। हालांकि इस मुकाबले में टीम को जीत तो नहीं मिल पाई, लेकिन रोहित शर्मा ने अपने नाम चार रिकॉर्ड जरूर बना लिए हैं। रोहित शर्मा ने 41 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्के लगाकर 72 रन बनाए।

google news

ऐसे में एक पारी में कई रिकॉर्ड बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित के नाम एशिया कप वनडे में 745 और एशिया टी 20 फॉर्मेट में 241 रन दर्ज हो गए हैं। एशिया कप में 1000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं। इसके अलावा एशिया कप में सबसे अधिक छक्कों का रिकॉर्ड बनाने के साथ ही दोनों फॉर्मेट में 29 छक्के अब तक लगा चुके हैं ।रोहित शर्मा एशिया कप में भारत के लिए संयुक्त रूप से सर्वाधिक 50 प्लस स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी भी बने हैं।