रेलवे लाइन के लिए केंद्र सरकार की सौगात, 205 किमी. कम हो जायेगी इंदौर की दूरी

केंद्र की मोदी सरकार ने 1 फरवरी को अपना कोरोना में चौथी बार 2022 बजट पेश किया है। दरअसल इस बार बजट में सरकार ने हर वर्ग का ध्यान रखते हुए बजट पर मुहर लगाई है। वहीं इसमें रेलवे लाइन के लिए करोड़ों रुपये की मंजूरी दी है। जिसमें दाहोद-इंदौर रेल लाइन के लिए 265 करोड़ रुपये मिले है तो वहीं अलीराजपुर-धार और जोबट को 100 करोड़ रुपए दिए गए है।

google news

205 किलोमीटर की दूरी हो जायेगी कम

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार केंद्र की मोदी सरकार ने बड़ा आम बजट पेश किया है। इस बजट को लेकर सांसद डामोर का कहना है कि मध्यप्रदेश के लिए कई बजट प्रस्ताव पारित हुए है जिसमें इंदौर-दाहोद रेल लाइन के लिए सरकार को लगभग 265 करोड़ मिले है। यह प्रोजेक्ट पारित होने के बाद इनके बीच 205 किलोमीटर की दूरी कम हो जायेगी।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंदौर-दाहोद रेल लाइन के बीच की दूरी अभी 375 किलोमीटर है लेकिन जब यह लाइन जुड़ जायेगी तो इनके बीच की दूरी कम हो जायेगी। सांसद की माने तो इस लाइन का काम तेजी से शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। इससे पहले 70 करोड़ अतिरिक्त बजट तो वहीं आम बजट के लिए 20 करोड़ रुपये का प्रावधान दिए गए थे।

केंद्र सरकार ने 265 करोड़ का बजट किया पेश

बता दें कि इस रेलवे लाइन को शुरू करवाने को लेकर संसद गुमान सिंह डामोर ने कहा कि संसद में आवाज उठाने के साथ ही रेलमंत्री समेत कई अधिकारियों को पत्र लिखकर अवगत करा चुके है। जिसके बाद रेल लाइन के कार्य को गति देने के लिए केंद्र सरकार ने 265 करोड़ का बजट पेश किया है। वहीं पीथमपुर में 3 किमी लंबी टनल का कार्य भी किया जा रहा है।

google news