दीपावली पर होगा ‘करिश्मा’, तेल नहीं बल्कि पानी के दीयों से रोशन होगा घर, जानिए खासियत

आगामी समय में दीपावली का पर्व आने वाला है। इसको लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है। बाजार पूरी तरह से सज गए पटाखों की दुकान लगना शुरू हो गई है। ऐसे में खास बात बता दें इस बार दीपावली पर जलने वाले दिए तेल से नहीं बल्कि पानी से जले बंगले से लेकर गरीब की कुटिया को दीपक रोशन करेंगे ।आपको इस बात को सुनकर थोड़ी हैरानी जरूर हो रही होगी, लेकिन आपको हम बता दें महंगा तेल खरीदने का खर्चा बचेगा और अब दीपक में पानी रहेगा तब तक रोशन होता रहेगा। पानी खत्म होने पर फिर से पानी भरने पर दीपक जलेगा।

google news

तेल नहीं बल्कि पानी से जलेंगे ये दीपक

दीपावली की तैयारियां शुरू हो गई है। घरों की साफ-सफाई से लेकर बाजार भी सज चुके हैं। दीपावली पर घर को दीपक से रोशन की चिंता कई लोगों को सता रही है। तेल महंगा होने की वजह से दीपक जलाना काफी मुश्किल होता है, लेकिन बाजार में मेड इन इंडिया के दिए आ गए हैं जो तेल से नहीं बल्कि पानी से जलेंगे। इनकी डिमांड इस समय बाजार में काफी बढ़ रही है। खास बात यह है पानी से जलने वाले दीपक तेज हवा में नहीं बुझेंगे और घर को रोशन भी करते रहेंगे।

जानिए इन खास दीयों की कीमत

पानी से जलने वाले दीये पूरी तरह से मेड इन इंडिया है। जिन्हें यूनिक प्रोडक्ट के तौर पर इंडिया में ही बनाया गया है। मार्केट में मिलने वाले पानी से जलने वाले एक दिए की कीमत महज 40 रुपए और 10 दीपकों का पूरा सेट 350 रुपए में मिल जाएगा। पानी से जलने वाले दीयों के साथ ही इस बार मार्केट में फ्लावर पैटर्न के लाइट भी आ गए है। इनकी कीमत महज 70 रुपए हैं। अगर बात पानी से जलने वाले दीयों की करें तो एक छोटी सी बैटरी के साथ छोटी एलईडी लगी हुई है जो पानी डालते ही जल उठती है।

डिजिटल दौर में तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। ऐसे में पानी से जलने वाले दिए भी अब आ गए हैं। महंगे तेल होने की वजह से लोग अपने घरों में दिए नहीं जला पाते हैं, लेकिन पानी से जलने वाले दिए अब अपका घर रोशन करेंगे।

google news