भारत में लॉन्च हो गई सबसे सस्ती ऑटोमेटिक कार, 4.25 लाख की कीमत में मिलेगा दमदार माइलेज, देखें तस्वीरें

भारत में कार बनाने वाली ऑटोमोबाइल कंपनियों के द्वारा एक के बाद एक वाहन लॉन्च किए जा रहे हैं। जिसमें एडवांस फीचर्स वाली कार भी लांच की जा रही है। अभी तक देखा जाता है कि भारत में मैन्युअल गियरबॉक्स की कार चलती है, लेकिन अब इसकी तुलना में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स वाली कार आ गई है जिसमें गेर बदलने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, बल्कि यह कार ऑटोमेटिक गियरबॉक्स वाली कार है। इसे खरीदने में ज्यादा पैसे खर्च करने की भी आवश्यकता नहीं है। 5.6 लाख रुपए के बजट में इसे खरीदी जा सकती है।

google news

जानिए इस कार की कीमत

दरअसल इस समय एडवांस फीचर के साथ कार आ गई है। ऐसे में अब मारुति एस प्रेसो ऑटोमेटिक गियर बॉक्स वाली सबसे सस्ती कार भारत में आ गई है। इस कार की कीमत की बात करें तो 4.2500000 रुपए हैं। ऑटोमेटिक गियर बॉक्स S-Preso VXi Opt AT वेरिएंट आ रहा है। इस वेरिएंट की कीमत 5.65 लाख रुपए है। बता दें कि इस कार का इंजन 998 सीसी का है जोकि मारुति एस्प्रेसो से बहुत दमदार है।

जानिए इस कार के माइलेज और फीचर्स

इस कार का इंजन मैनुअल और ऑटोमेटिक ड्यूल ट्रांसमिशन है, जोकि 65.71बीएचपी की और एएनएम टार्क जनरेट करता है। कंपनी 21.7 केएमपीएल तक जी कार के अच्छे माइलेज का दावा कर रही है। इस कार में कई तरह के फीचर्स दिए गए हैं जिसमें मल्टीफंक्शन स्टेरिंग पावर एडजेस्टेबल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम पावर विंडो एंड माइंड फीचर डेल जेल मिलेगा।

Maruti Celerio VXi AMT की कीमत 6.24 लाख रुपए मानी जा रही है। इसके अलावा मारुति वैगन और वीएक्सआई एटी की कीमत 6.41 लाख रुपए और रेनो क्विड 1.0 आरएक्सटी एएमटी की कीमत 5.79 लाख रुपये है।

google news