जब भोपाल की गलियों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने धकेला ठेला, बच्चों के लिए इकठ्ठे किये खिलौने, ये है वजह

आंगनवाड़ी केंद्रों को और भी बेहतर बनाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए बुधवार को मुख्यमंत्री राजधानी भोपाल में खुद ठेला लेकर निकल पड़े और बच्चों के लिए शहर की गलियों से खिलौने जुटाए हैं। इस अभियान का उन्होंने अडॉप्ट एंड आंगनवाड़ी नाम दिया है। इस अभियान में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आम जनता से सहयोग की अपील की है।

google news

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अडॉप्टेड आंगनवाड़ी अभियान की शुरुआत करते हुए राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन इलाके के स्वामी विवेकानंद चौराहे पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कन्या पूजन किया और अभियान की सफलता के लिए प्रार्थना की है। वहीं परिहार चौराहे और महावीर मार्ग होते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ठेला लेकर मनसा देवी मंदिर तक पहुंचे जिसमें उनके साथ आम जनता ने भी बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा लिया है। इस दौरान आम जनता का भरपूर सहयोग मिला है जिसमें कई लोगों ने कपड़े खिलौने इलेक्ट्रॉनिक सामान सहित जरूरत चीजें दी है।

लोगों ने सीएम को वितरित किए खिलौने

इस अभियान के दौरान मुख्यमंत्री सड़क पर हाथ ठेला धकेलते हुए नजर आए। इस दौरान लोगों ने अपनी बालकनी और छत पर खड़े होकर मुख्यमंत्री को सामान का वितरण किया है। इस कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह और गोविंदपुरा विधायक कृष्णा गौर शामिल रहे।

ठेले से बच्चों को बांटे खिलौने

वहीं इस अभियान के दौरान पीसी शर्मा ने भी ठेले पर खिलौना जमा कर बच्चों को बांटे हैं। पूर्व मंत्री ने बीते दिन यानी सोमवार को भोपाल के दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के सुनहरी बाग के आंगनवाड़ी के बच्चों को खिलौने व किताबें के साथ ही जरूरी चीजों का वितरण किया है।

google news