इंदौर ​अग्निकांड पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बड़ी घोषणा, मृतकों के परिजनों को दी 4-4 लाख की आर्थिक सहायता

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में सुबह एक हादसे की खबर सामने आई है। इसके बाद पूरा शहर दहल गया है। दरअसल विजय नगर इलाके में 2 मंजिला इमारत में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई थी जिसमें करीब 6 लोग इस हादसे के शिकार हो गए थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे पर दुख जताते हुए हादसे का शिकार हुए लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। इसके बाद इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाने के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की बात कही गई है।

google news

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर घटना पर जताया दुख

दरअसल मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्वर्ण बाग कॉलोनी में शॉर्ट सर्किट की वजह से एक बहुमंजिला इमारत में आग लग गई। आज की घटना में चार लोग हादसे का शिकार हो गए। इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कहा की इंदौर के स्वर्ण बाग कॉलोनी में शॉर्ट सर्किट से हुए हादसे में कई अनमोल जिंदगियों के असमय निधन का दुख समाचार प्राप्त हुआ है।

ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दुख सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य करने की प्रार्थना करता हूं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दूसरे ट्वीट में कहा कि इंदौर में आज घटना में जिन लोगों ने जान गवाई है। अत्यंत हृदय विदारक है। उनकी जांच के आदेश दे दिए हैं जिसकी लापरवाही सामने आएगी उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। वहीं मृतकों के परिजनों को 4—4 लाख की आर्थिक सहायता देने की बात कही गई है।

दो मंजिला इमारत में शॉर्ट सर्किट से आग लगी

गौरतलब है कि विजय नगर थाना क्षेत्र के इलाके में शुक्रवार देर रात दो मंजिला इमारत में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। हादसे में 6 लोगों ने अपनी जान गवाई है। आशंका है कि आप भी सकता है और कई लोग घायल भी है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग को काबू पाया गया। फिलहाल सभी के शवों को अस्पताल में भेजा गया है जहां पर पोस्टमार्टम किया जाएगा। इस घटना के बाद क्षेत्र में हाहाकार मच गया है।

google news

बताया जा रहा है कि कई लोग इस में किराए से रहते थे कुछ स्टूडेंट भी बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है और फॉरेंसिक और इंटेलिजेंस टीम भी मौके पर मौजूद है। इस बीच विधायक हार्डिया और इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिचरण मिश्रा ने भी मौके का निरीक्षण किया है और मामले की जांच पड़ताल में पुलिस जुटी हुई है।