मुख्यमंत्री शिवराज सिंह आज देंगे बड़ी सौगात, आवास हितग्राहियों के खातों में राशि करेंगे ट्रांसफर, इन्हें करायेंगे गृह प्रवेश

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में होने वाले कार्यक्रम में आवास के हितग्राहियों को बड़ी राहत देंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक क्लिक पर नवीन स्वीकृत आवासों के हितग्राहियों के खाते में 250 करोड़ रुपए की राशि भेजेंगे इसका लाभ 26500 हितग्राहियों का होगा। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत 1 लाख से अधिक हितग्राहियों को लाभ मिलेगा और 50,000 से अधिक हितग्राहियों को नए मकान में प्रवेश मिलेगा।

google news

सीएम 250 करोड़ की राशि करेंगे ट्रांसफर

दरअसल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कुछ दिनों पहले भी नए आवास से जुड़े हितग्राहियों के खाते में एक क्लिक पर राशि ट्रांसफर की थी। अब बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन भोपाल से दोपहर 3:00 बजे कार्यक्रम के तहत 30,000 नवीन स्वीकृत आवासों के लिए वर्चुअल भूमि पूजन करेंगे। इसके साथ ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संवाद भी करेंगे। वहीं 26 हजार से अधिक आवास हितग्राहियों को 250 करोड़ रुपए की राशि उनके खाते में एक क्लिक पर ट्रांसफर करेंगे।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसको लेकर बीते दिन एक बैठक की थी जिसमें अधिकारियों को तैयारी को लेकर दिशा निर्देश दिए थे। इस बैठक में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह, आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया समेत कई अधिकारी मौजूद थे। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण टीवी चैनलों के साथ ही सोशल मीडिया के युटुब चैनल पर भी किया जाएगा।

वहीं नगरी एवं प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने जानकारी में बताया कि 8 लाख 68000 आवास प्रधानमंत्री योजना से स्वीकृत किए गए हैं जिसमें मध्य प्रदेश के 4 लाख 72000 आवासों के कार्य पूरा किया जा चुका है। वहीं अन्य का कार्य चल रहा है जिन्हें जल्दी ही पूरा कर लिया जाएगा। वहीं बुधवार को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में 1लाख 6500 प्रधानमंत्री आवास हितग्राहियों को दिए जाएंगे जिसकी कुल लागत 4100 करोड़ रुपए हैं। इसमें दो लाख केंद्र की मोदी सरकार और एक लाख मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के द्वारा सहायता के रूप में दी जाती है।

google news