‘परीक्षा पर चर्चा’ की तर्ज पर युवाओं से संवाद करेंगे मुख्यमंत्री शिवराज, इस दिन जुड़ेंगे 16 लाख से ज्‍यादा छात्र, मिलेगा ये लाभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा बीते दिनों ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम के दौरान देशभर के स्टूडेंट से सीधा संवाद किया। इसी की तर्ज पर अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 6 अप्रैल को युवाओं से संवाद करेंगे। ‘युवा संवाद’ कार्यक्रम के जरिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेशभर के कॉलेज और यूनिवर्सिटी के छात्रों से रूबरू होंगे। इस दौरान प्रदेशभर के कालेजों से 16 लाख 50 हजार विद्यार्थी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से जुड़ेंगे। बता दें​ कि राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में युवा संवाद के लिए महाविद्यालय और विश्वविद्यालय स्तर पर युवाओं के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किए जाना है।

google news

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम के दौरान देशभर के स्टूडेंट से चर्चा की गई थी। इस दौरान उन्होंने स्टूडेंट के सवालों के जवाब देते हुए उन्हें परीक्षा की तैयारी के तनाव से दूर रहकर अच्छी तरह से पढ़ाई करने के साथ ही शिक्षित होने के लिए हौंसला दिया है। इस दौरान राजधानी भोपाल से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इसी तर्ज पर 6 अप्रैल को प्रदेश भर के कॉलेजों, यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों से युवा संवाद कार्यक्रम के दौरान संवाद करेंगे।

इतने युवा कार्यक्रम में सीधें तौर पर जुडेंगे

इस दौरान युवा संवाद कार्यक्रम में प्रदेशभर के 1300 से अधिक सरकारी प्राइवेट, अनुदान प्राप्त कॉलेज और यूनिवर्सिटी के करीब 16 लाख 50 हजार विद्यार्थी जुड़ेंगे ।वहीं 52 जिला मुख्यालय और सरकारी महाविद्यालय के 25 से ज्यादा विद्यार्थी इस कार्यक्रम में सीधा संवाद कर सकेंगे। यह पहला मौका है कि जब इतनी बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को जोड़कर शिक्षा विभाग ऑनलाइन वर्षों के माध्यम से कार्यक्रम कर रहा है।

सीएम करेंगे इस पुस्तक का विमोचन

वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के प्रशिक्षण कार्यक्रम और व्यावसायिक पाठ्यक्रम के लिए शिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही नहीं शिक्षण ‘नई उड़ान’ और स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना की पत्रिका ‘उत्कर्ष’ का विमोचन भी करेंगे। स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए विद्यार्थियों को सीड मनी का वितरण भी करेंगे।

google news