ज्योतिबा फुले जयंती पर मुख्यमंत्री शिवराज की बड़ी घोषणा, सरकारी कर्मचारियों को दी बड़ी सौगात, इस स्कूल का नाम बदला

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किसान से लेकर हर वर्ग के लिए एक के बाद एक बड़े फैसले ले रहे है। सोमवार को पिछड़ा वर्ग के जननायक महात्मा ज्योतिबा फुले की 195वी जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने हर साल महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर सरकारी कर्मचारियों के लिए एक दिन का एच्छिक अवकाश की घोषणा कर दी है। जिसके बाद अब सरकारी कर्मचारियों को इस दिन ​अवकाश मिलेगा।

google news

ज्योतिबा फुले के नाम पर होगा सीएम राइज स्कूल

दरअसल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दमोह जिले में पिछड़ा वर्ग कल्याण के जननायक महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती समारोह में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कई बड़ी घोषणा की है ।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक तरफ सरकारी कर्मचारियों को महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर अवकाश की घोषणा कर दी है तो वहीं दूसरी ओर दमोह के लिए स्वीकृत किए गए सीएम राइज स्कूल का नाम ज्योतिबा फुले के नाम पर रखने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस दौरान घोषणा करते हुए कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले और उनकी धर्मपत्नी सावित्रीबाई फुले ने पिछड़ा वर्ग सहित गरीब दलितों के उत्थान के लिए कार्य किया है। उनके विचारों को दृष्टिगत रखते हुए मध्य प्रदेश की सरकार उनकी जीवनी को शैक्षणिक पाठ्यक्रम में शामिल करेगी। वहीं इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री पहलाद पटेल ने मुख्यमंत्री से मांग कि थी कि बटियागढ़ ग्राम पंचायत को नगर पंचायत का स्वरूप दिया जाये। इस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुहर लगा दी है।

सीएम ने इस मंत्री की थी तारीफ

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम के दौरान राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल की प्रशंसा की ।उन्होंने कहा कि वहां मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम के पुनर्गठन का प्रयास कर रहे हैं ।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में सभी वर्गों के मेधावी बेटी बेटियों को उच्च शिक्षा का खर्च सरकार की तरफ से उठाया जायेगा। वहीं इसके साथ ही एक क्लिक पर लाखों विद्यार्थियों को विगत महीने सिंगल क्लिक पर स्कॉलरशिप खाते में भेजी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने पिछड़ा वर्ग के लोगों को महात्मा ज्योतिबा फुले के बताए मार्ग पर चलने के लिए संकल्प दिलाया है।

google news