इंदौर में तेज बारिश से अंधेरे में शहरवासी, आंधी की वजह से धराशायी हुए बिजली के पोल, 4 घंटे बत्ती गुल

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में गुरुवार को अचानक हुई तेज बारिश और आंधी की वजह से बिजली के पोल धराशाई हो गए। इसकी वजह से कई हिस्सों में बत्ती गुल हो गई। वहीं जुनी इंदौर क्षेत्र में पेड़ गिरने और वजन नहीं झेल पाने की वजह से सालों पुराने खंबे धराशाई हो गए। सड़कों पर लाइन गिर गई। तेज बारिश के बीच बिजली कर्मचारियों ने काम कर व्यवस्था दुरुस्त की है।

google news

बारिश और आंधी ने मचाई तबाही

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर स्वच्छता में तमगा हासिल कर चुका है। इसके साथ ही अब सीवरेज के गंदे पानी को साफ कर उसे उद्योगपतियों और किसानों को बेचने की तैयारी की जा रही है। ऐसे में इंदौर में गुरुवार शाम हुई अचानक तेज बारिश और आंधी की वजह से काफी तबाही का आलम देखने को मिला ।दिनभर नमी और कड़ी धूप के बाद जोरदार बारिश आंधी ने काफी तांडव मचाया है। गरज चमक के साथ तेज हवाएं भी चल रही थी ।सड़कें पानी से लबालब हो गई ।सड़कों पर वाहन डूब रहे थे। कई क्षेत्रों में लाइट बंद होने की समस्या भी हो गई थी। रात 11 बजे जुनी इंदौर के बड़ा रावला के पास इमली का पेड़ तेज हवा के चलते गिर गया।

पूरे क्षेत्र की लाइन हो गई गुल, 3 बजे हुई चालू

तेज हवा और बारिश की वजह से पेड़ बिजली के खंभे पर जा गिरा। जिसकी वजह से पूरे क्षेत्र में बिजली गुल हो गई। सूचना के बाद तत्काल विद्युत विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पेड़ गिरने से वर्षों पुराने लाइन के खंभे धराशाई हो गए। इतना ही बीच सड़क पर लाइन के तार गिर गए। तेज बारिश में पहुंचे भी तो विभाग के कर्मचारियों ने काम दिखाना शुरू किया। रात करीब 1 बजे लोग घरों से बाहर निकल गए थे ।कुछ कर्मचारियों से बदतमीजी भी कर रहे थे। कर्मचारियों ने अनदेखी कर काम दिखाया। 2 घंटे की मेहनत के बाद रात 3 बजे तक लाइट चालू हो गई।

शिफ्टिंग का अधूरा काम पूरा होना जरूरी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जूनी इंदौर मुक्तिधाम से लेकर बड़ा रावला तक सड़क का काम अधूरा पड़ा हुआ है। हाथीपाला चौराहे तक ही काम हो सका है। ऐसे में शिफ्टिंग के लिए लाए गए पॉल भी गायब हो गए।जब तक सड़क से पुराने पुल नहीं हटेंगे हर बार लाइट जाने की समस्या उत्पन्न होती रहेगी ।पिछले दिनों शिकायत मिली थी, लेकिन सुनवाई अब तक नहीं हो पाई। बहरहाल यह तो बारिश की शुरुआत है आगामी समय में और तेज बारिश होना है। ऐसे में जिम्मेदारों को जागना होगा और शहर में हो रही इन समस्याओं से निपटना होगा। अन्यथा आगामी समय में और भी विकट समस्या उत्पन्न हो सकती है।

google news