सीएम शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश को सौगात, महाकाल लोक से करेंगे Jio 5G की शुरुआत, इन्हें मिलेगा लाभ

Jio 5g in Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान आज शाम 5:00 बजे बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में पहुंचकर जिओ 5G का शुभारंभ करेंगे। बता दें कि आज से मध्यप्रदेश का नाम भी 5जी सर्विस में जुड़ जाएगा। हालांकि इसकी शुरुआत महाकाल लोक से की जा रही है और आने वाले कुछ समय तक इस सर्विस का फायदा महाकाल लोक में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को ही मिलने वाला है।

google news
Mahakal Lok 5G Madhya Pradesh

लेकिन जिस तरह से आज शुरुआत की जा रही है यहां माना जा सकता है कि जल्द ही उज्जैन शहर और इसके बाद आसपास के शहरों में जियो 5G सर्विस को शुरू किया जा सकता है। इस संबंध में उज्जैन के कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा भी जानकारी साझा की गई है। उन्होंने बताया है कि महाकाल लोग घूमने आने वाले श्रद्धालुओं को इस सर्विस का फायदा होगा साथ ही वाईफाई की फैसिलिटी भी दी जाएगी।

इतना ही नहीं उन्होंने बताया है कि 4G सर्विस का उपयोग करने वाले यूजर्स को भी काफी अच्छा इंटरनेट मुहैया करवाया जाएगा, और आने वाले दिनों में यह सर्विस शहर में भी शरू की जाएगी। जानकारी के लिए बता दे कि देश की दो बड़ी टेलीकॉम कंपनियां एयरटेल और जिओ द्वारा 5जी सर्विस अक्टूबर से चालू की गई है। ऐसे में अब उज्जैन के महाकाल लोक से एमपी में भी 5जी सर्विस की शुरूआत होने जा रही है।