यूक्रेन में फंसे छात्रों को लेकर चिंता में सीएम शिवराज, इन अधिकारियों को वापसी के लिए दिए ये अहम निर्देश

यूक्रेन और रूस के बीच अभी भी युद्ध छिड़ा हुआ है और दोनों देशों के बीच सीमाओं पर तनाव बना हुआ है। ऐसे में भारत सरकार के साथ ही आम लोगों की चिंता बढ़ी हुई है। खासकर उन माता-पिता की जिनके बच्चे इस समय यूक्रेन में फंसे है। वहीं छात्रों को वापस लाने के लिए केंद्र से लेकर मध्य प्रदेश की सरकार लगातार प्रयास कर रही हैं। इसी बीच मंगलवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छात्रों को सुरक्षित वापस लाने के लिए गृह विभाग के अ​धिकारियों को अहम निर्देश दिए है।

google news

46 छात्रों को वापस सुरक्षित लेकर आये

दरअसल मध्य प्रदेश के 150 छात्र यूक्रेन में फंसे जिसमें अभी तक 46 छात्रों को सुरक्षित वतन लेकर आ गए हैं, लेकिन अभी भी कई छात्र वहां पर फंसे हुए जीने लाने के लिए काफी प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के छात्रों को सुरक्षित भारत लाने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद पुलिस अधिकारियों ने जिन माता पिता के बच्चे यूक्रेन में फंसे हैं उनके घर जाकर मुलाकात की और सरकार द्वारा उनको वापस लाने के किए जा रहे प्रयास के बारे में जानकारी दी गई है।

इस मामले की जानकारी देते हुए अपर मुख्य सचिव गृह विभाग डॉ. राजेश राजोरिया ने बताया कि सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से यूक्रेन में फंसे कई विद्यार्थियों और उनके परिजनों से जानकारियां मिल रही है। जिससे अब उन परेशान माता-पिता को धैर्य रखने के लिए पुलिस के अधिकारियों द्वारा उनसे मुलाकात कर सरकार की तरफ से छात्रों को सुरक्षित वापस लाने के प्रयास के बारे में जानकारी दी गई।

इतने परिवार तक पहुंचे अधिकारी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गृह विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वहां उन परेशान परिजनों से मिले जिनके बच्चे लोग ट्रेन में फंसे हैं। इसी बीच मंगलवार को मध्यप्रदेश के डेढ़ सौ परिवारों से अधिकारियों ने जाकर मुलाकात की और उन्हें सरकार द्वारा बच्चों को वापस लाने के लिए किए जा रहे प्रयास के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही विभाग ने भी अपनी जानकारी में बताया कि अभी कई परिवार बचे हैं जिनसे मुलाकात करना है और उन्हें सरकार के प्रयासों के बारे में जानकारी अवगत कराना है।

google news