मध्यप्रदेश में कांग्रेस सोशल मीडिया पर होगी सक्रिय, कमलनाथ ने आईटी सेल की बैठक में दिया ये मंत्र

मध्यप्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा ने अपनी-अपनी तैयारी शुरु कर दी है। जिसके चलते जहां भाजपा नेता कार्यकर्ता समर्पण निधि अभियान के माध्यम से आम जनता की बीच जा रहे है,वही कांग्रेस ने घर-घर चलों अभियान शुरु किया। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर सक्रियता बढ़ाने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने आईटी सेल के जिला अध्यक्षकों की बैठक ली।

google news

प्रदेशभर के जिलाध्यक्ष आईटी सेल की बैठक ली

वर्ष 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते पीसीसी चीफ कमलनाथ ने रविवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आईटी, सोशल मीडिया पदाधिकारियों एवं जिला प्रभारियों की ली बैठक। कमलनाथ ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कांग्रेस मंडल से लेकर बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने में लगी हुई है। कमलनाथ ने कहा कि चुनाव को लेकर कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता में उत्साह है।

कमलनाथ ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना

कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश की सभी सीटों पर कांग्रेस नजर रखी हुई है। साथ ही बीजेपी के बड़े नेताओं से संबंधित सीटों पर कांग्रेस विशेष रणनीति बनाकर चल रही है। जिससे चुनाव के दौरान हम बीजेपी को आसानी से पटकनी दे सकें। पीईबी का नाम बदलने पर कमलनाथ ने कहा भाजपा सरकार अपना पाप छुपाने के लिए यह सब कर रही है। लेकिन नाम बदलने से बीजेपी का पाप जनता भूलने वाली नहीं है।

कांग्रेस मुख्यालय पर हुई आईटी सेल की बैठक में प्रदेशभर से आए पदाधिकारियों के साथ बड़े वरिष्ठ नेता मौजूद रहे,जहां सभी ने पार्टी को मजबूत बनाने के लिए कार्यकर्ताओं से मैदान संभालने की अपील की है।

google news