12 सितंबर को फिर औंधे मुंह गिरा कच्चा तेल, मध्यप्रदेश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में मिली बड़ी राहत, जानिए ताजा भाव

आम जनता को एक बार फिर पेट्रोल डीजल में राहत मिलने की संभावना नज़र आई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम फिर गिर गए हैं ।अब कच्चे तेल का भाव 7 महीने के निचले स्तर पर आ गया है, लेकिन इसके बावजूद भी पेट्रोल डीजल की कीमतों में किसी भी तरह की गिरावट नजर नहीं आई है। पेट्रोल डीजल की कीमतें पुराने स्तर पर ही बरकरार है ।देश की बड़ी तेल कंपनियों जैसे हिंदुस्तान पैट्रोलियम, भारत पेट्रोलियम और इंडियन ऑयल ने सोमवार को पेट्रोल डीजल की कीमतों की नई लिस्ट जारी कर दी है।

google news

कच्चे तेल की कीमतों में फिर भारी गिरावट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम लगातार गिरते जा रहे हैं। ऐसे में कहीं ना कहीं अब यह संभावना जताई जा रही है। बहुत जल्द पेट्रोल डीजल की कीमतों में गिरावट देखने को मिल सकती है। हालांकि सोमवार 12 सितंबर को देश की बड़ी पेट्रोलियम कंपनियों ने जो कीमतों की लिस्ट जारी की है उसमें किसी भी तरह की राहत देखने को नहीं मिली है। पेट्रोल डीजल की कीमतें पहले की तरह ही बरकरार है। ऐसे में मध्य प्रदेश के प्रमुख कई शहर है, जहां पर पेट्रोल डीजल की कीमतें पहले की तरह ही मिल रही है।

90 दिनों से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में नहीं हुआ बदलाव

अगर हम राजधानी भोपाल की बात करें तो यहां पर पेट्रोल 108.67 प्रति लीटर जबकि डीजल 93.93 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में पेट्रोल 108.95 रुपए प्रति लीटर, जबकि डीजल 94.21 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। इसी तरह अगर अन्य शहरों जैसे ग्वालियर और जबलपुर की बात करें तो इन जिलों में भी पेट्रोल डीजल की कीमतों में बीते 90 दिनों के बाद से किसी भी तरह का बदलाव देखने को नहीं मिला है।

जानिए इन महानगरों में क्या है कीमतें

अगर हम देश के चार महानगरों में पेट्रोल डीजल की कीमतों की बात करें तो मायानगरी मुंबई में पेट्रोल 106.35 रुपए जबकि डीजल 94.28 प्रति लीटर मिल रहा है। इसी तरह राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां पर पेट्रोल 96.72 रुपए और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर का भाव चल रहा है। इसी तरह अन्य शहर जैसे चेन्नई, कोलकाता, पटना, गुरु ग्राम, बेंगलुरु, भुवनेश्वर ,चंडीगढ़, हैदराबाद, नोएडा ,लखनऊ, जयपुर ,तिरुवंतपुरम जैसे शहरों में भी पेट्रोल की कीमत में किसी भी तरह का बदलाव नहीं हुआ है।

google news