इंदौर DAVV विश्वविद्यालय के छात्र साहिल अली ने रचा इतिहास, B.Tech करते लिया नीदरलैंड से 1 करोड़ का पैकेज

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर के एक छात्र ने इस यूनिवर्सिटी का नाम रोशन कर दिया है। दरअसल इस छात्र को यूनिवर्सिटी में आज तक का सबसे बड़ा पैकेज मिला है। नीदरलैंड की एक कंपनी ने छात्र साहिल अली को एक करोड़ 13 लाख रुपए का सालाना पैकेज जॉब ऑफर की है। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने इस पैकेज के बाद मध्य प्रदेश की सारी यूनिवर्सिटी को पीछे छोड़ दिया है।

google news
Sahil Ali DAVV Indore placement

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से अलग-अलग विभागों के 92 विद्यार्थियों को नौकरी मिल चुकी है। छात्रों की काबिलियत को देखते हुए तीन से चार कंपनियों ने एक ही छात्र का चयन किया है। अगर कुल जॉब ऑफर देखे जाए तो अहिल्या विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को 1137 जॉब ऑफर प्राप्त हुए हैं। साहिल अली ने विश्वविद्यालय के पिछले रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के आईटी के छात्र को ऑस्ट्रेलिया की कंपनी ने पिछले वर्ष ₹55000 का पैकेज दिया था।

साहिल अली को नीदरलैंड के ऑफर के अलावा बेंगलुरु की एक कंपनी ने भी फोटो ₹600000 का पैकेज ऑफर किया है। कंपनियों से मिले इन ऑफिस को देखकर यूनिवर्सिटी के शिक्षक और कर्मचारी काफी खुश है। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर रेनू जैन ने कहा कि इस वर्ष कंपनियों के पैकेज में बढ़ोतरी हुई है। अगर आप देखेंगे तो एवरेज ₹600000 का पैकेज हर छात्र को प्राप्त हुआ है। साहिल अली ने बताया कि उन्होंने प्रथम वर्ष से ही प्लेसमेंट के लिए तैयारी प्रारंभ कर दी थी। अपनी इस तैयारी का श्रेय वह प्रोफेसर और अपने माता-पिता को देते हैं। पिछले कई दिनों से साहिल अली इंटरव्यू की तैयारी में लगे हुए थे।