बाजार में आ गई बिना डिटर्जेंट कपड़े धोने वाली वाशिंग मशीन, 1 मग पानी और 80 सेकंड में कपड़े हो जायेंगे चकाचक, जानिए कीमत और खासियत

एक समय था जब घर में हाथों से ही कपड़े धोए जाते थे, लेकिन जैसे-जैसे विज्ञान तरक्की करते गया ।वैसे-वैसे इसका काम मशीनों के हाथों में चला गया। अब हर घर में वाशिंग मशीन आ गई है जिसके माध्यम से लोग डिटर्जेंट का उपयोग कर मशीन में डालकर कपड़े धो डालते हैं, लेकिन पहले हाथों से कपड़े धोने का रिवाज है। आज बाजार में देखे तो कई कंपनियों की वाशिंग मशीन मिल रही है। जिनकी रेंज काफी अधिक होती है इसके अलावा मशीनों में कपड़े धोने के लिए डिटर्जन भी कई कंपनियों के मिल रहे हैं।

google news

कम पानी बिना डिटर्जेंट पाउडर की मशीन

इस समय बाजार में नॉर्मल वाशिंग मशीन, सेमी ऑटोमेटिक मशीन समेत कई इंपॉर्टेंट मशीन उपलब्ध है जो कि खुद ब खुद कपड़ों को धोने की प्रक्रिया को एक जांच कर लेती है। इन मशीन में ढेर सारे पानी और डिटर्जेंट पाउडर की आवश्यकता पड़ती है, लेकिन एक स्टार्टअप ने ऐसी मशीन बनाई है जिसमें पानी बहुत ही कम लगने के साथ ही डिटर्जेंट की आवश्यकता बिल्कुल नहीं पड़ती है। हालांकि इस बात को जानकर आपको थोड़ी हैरानी जरूर हो रही होगी लेकिन यह सच है।

पूरी तरह से कैमिकल फ्री है वाशिंग मशीन

कपड़े धोने के लिए बाजार में कई डिटर्जेंट पाउडर मिल रहे हैं ।जिसमें पाउडर और लिक्विड दोनों ही फॉर्म में आ रहे हैं। अलग-अलग वैरायटी के हिसाब से इन पाउडर को बनाया गया है जो नॉर्मल डेली वेयर ब्लून कपड़े सिल्क इत्यादि को धोने में सक्षम होते हैं, लेकिन अब बाजार में एसी वाशिंग मशीन आ गई है जिसमें डिटर्जेंट पाउडर की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, लेकिन इस मशीन में डिटर्जेंट की आवश्यकता नहीं पड़ती है, बल्कि यह पूरी तरह से केमिकल फ्री है।

1 मग पानी में धो देती है सभी कपड़े

हम जिस मशीन के बारे में बताने जा रहे हैं उसमें पानी की आवश्यकता बहुत कम होगी। नॉर्मल मशीन को चलाते हैं तो उसमें 80 से 100 लीटर पानी खर्च होता है। अलग-अलग स्टेट में एवं कई मशीन में तो इसमें अधिक जबकि देश में कई ऐसे भी क्षेत्र हैं जहां पीने के पानी तक की पूर्ति नहीं हो पाती है। ऐसे में वाशिंग मशीन चलाना कैसे संभव हो सकता है। जानकारी के अनुसार यह वाशिंग मशीन एक बार में कपड़े धोने के लिए मात्र एक मग पानी खर्च करती ।है भारतीय पानी बचत के लिए निश्चित एक वरदान साबित होगी।

google news

जानिए इस वाशिंग मशीन की खासियत

स्टार्टअप कंपनी के अनुसार इस आटोमेटिक वाशिंग मशीन के दो वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं। 1 घरेलू अदालत डॉमेस्टिक इस्तेमाल के हिसाब से दूसरी कमर्शियल जरूरत को ध्यान में रखकर लांच की गई है। कैपेसिटी के हिसाब से डोमेस्टिक मॉडल में एक बार में 5 से 6 किलो तक के कपड़े धो सकेंगे। कमर्शियल मॉडल में 70 से 80 तक का भार आसानी से धो सकते हैं। मजेदार बात यह है इसमें धोने में समय मात्र 80 सेकेंड का लगेगा। यह मशीन सिर्फ ऑनलाइन ही परचेज की जा सकती है ।स्टार्टअप कंपनी के अनुसार जल्द ही यह मशीन ऑफलाइन स्टोर पर भी उपलब्ध रहेगी ।फिलहाल सस्ता दुकानदार नाम की वेबसाइट के जरिए भी इसे खरीदा जा सकता है।