महाकाल मंदिर को जाने वाले श्रद्धालु रहे सावधान, हर दिन हो रही है ये घटना, रखें इन बातों का ध्यान

मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन के महाकाल थाना क्षेत्र में हर दिन चोरी की घटना सामने आ रही है। दरअसल रोजाना करीब 20 से अधिक मोबाइल चोरी हो रहे हैं जिसमें सबसे अधिक घटना महाकाल थाना क्षेत्र में हो रही है। इसकी शिकायत रोजाना पीड़ित थानों में दर्ज करवा रहे हैं। बता दें कि हर दिन महाकाल के दर्शन करने के लिए कई श्रद्धालु मंदिर में पहुंच रहे हैं। ऐसे में उनके मोबाइल चोरी होने की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है।

google news

हर दिन 20 अधिक मोबाइल हो रहे चोरी

दरअसल इस मामले में पुलिस दावा कर रही है कि यहां पहुंच रहे लोगों के मोबाइल या तो कहीं गिर जा रहे हैं या गुम हो जाते हैं। ऐसी दशा में पुलिस द्वारा मोबाइल तलाश करना संभव नहीं है। उनका कहना है कि ऐसी दशा में केवल पुलिस कर्मचारियों को मोबाइल की जांच के लिए नहीं लगाया जा सकता, क्योंकि यहां पर स्टाफ की कमी भी है। वहीं कई स्थानों से क्राइम संबंधित मामले में भी मोबाइल के लॉक रोजाना ट्रेस होते जा रहे हैं। हर दिन दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में मंदिर श्रद्धालु पहुंचते हैं। ऐसे में इस क्षेत्र में रोजाना 20 से अधिक मोबाइल चोरी होना कहीं ना कहीं पुलिस की परेशानियां बढ़ सकती है।

इन थाना क्षेत्रों से मोबाइल हुए चोरी

अगर आप भी महाकाल दर्शन के लिए जा रहे हैं तो इस क्षेत्र में संभल कर रहे, क्योंकि यहां पर रोजाना 20 से अधिक मोबाइल चोरी हो रहे हैं। इसमें 15 अप्रैल से 15 मई तक की अगर बात करें तो अलग-अलग थाना क्षेत्र से मोबाइल चोरी हुए हैं। जिनमें महाकाल थाने से 60, देवास गेट थाना से 25, नीलगंगा से 15, जीवाजीगंज 12, चिमनगंज तीन, नागझिरी 16, कोतवाली 11, चिंतामण 5, माधव नगर 27, पंवासा 14, इस तरह मोबाइल चोरी होने की घटना से पुलिस भी परेशानी में आ गई है।

पुलिस ने किया यह दावा

इंदौर के साइबर सेल और पुलिस भी यह दावा कर रही है कि अक्सर 90 फ़ीसदी मामलों में मोबाइल धारक की चूक सामने आई है। मोबाइल उपभोक्ता कहीं अपने मोबाइल को छोड़ देते हैं और भूल कर चले जाते हैं या फिर गाड़ी चलाते समय कहीं गिर जाता है। ऐसे में थाने आकर वहां चोरी की शिकायत कर रहे हैं। एक खास बात और बता दें कि जो मोबाइल अभी तक गुम हुए हैं उनकी शिकायतों का थाना में कोई अधिकृत रिकॉर्ड भी दर्ज नहीं है।

google news

यहां पर सिर्फ जिन लोगों का मोबाइल गुम हुआ है वहां सिम ब्लॉक कराने और दूसरी सिम निकलवाने के लिए शिकायत के लिए शिव कॉपी का उपयोग करता है। थाने की इसी कॉपी के आधार पर वहां दूसरी सिम निकलवा लेता है। थानों में इसे रिकॉर्ड में नहीं चढ़ाया जाता है। इसके साथ ही साहेबर और पुलिस ने कहा कि कई बार लोग फर्जी शिकायत क्लेम लेने के लिए लिखवा देते हैं ताकि उन्हें उनके मोबाइल का क्लेम मिल सके।