DEWAS: जातिसूचक शब्द के खिलाफ सड़क पर उतरा अभा. बलाई महासंघ, राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार ने कांटाफोड़ थाने का घेराव कर की ये मांग

मध्यप्रदेश के देवास जिले की नगर परिषद लोहारदा की अध्यक्ष संध्या मालू, सांसद प्रतिनिधि सुनील मालू एवं मुख्य नपा अधिकारी अब्दुल रऊफ खान के खिलाफ अखिल भारतीय बलाई महासंघ ने मोर्चा खोल दिया है। दरअसल सोमवार को अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार अपनी टीम के साथ नगर परिषद लोहारदा पहुंचे, जहां उन्होंने नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 9 की पार्षद प्रमिला सिरसोट के खिलाफ नगर परिषद अध्यक्ष संध्या मालू, सांसद प्रतिनिधि सुनील मालू एवं मुख्य नगर अधिकारी अब्दुल रऊफ खान द्वारा जातिसूचक शब्द लिखने एवं बोलने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं कांटाफोड़ थाने में घेराबंदी करते हुए इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

google news

पार्षद के खिलाफ जातिसूचक शब्दों का किया उपयोग

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नगर परिषद लोहारदा में चुनाव के बाद पहली पार्षद अध्यक्षों की बैठक रखी गई थी। इस दौरान सभी पार्षदों के साथ ही नगर परिषद अध्यक्ष संध्या मालू, सांसद प्रतिनिधि सुनील मालू एवं मुख्य नगर परिषद अधिकारी अब्दुल रऊफ खान मौजूद थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान इनके द्वारा नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 9 की पार्षद प्रमिला सिरसोट के साथ नगर परिषद अध्यक्ष संध्या मालू, सांसद प्रतिनिधि सुनील मालू एवं मुख्य नगर अधिकारी अब्दुल रऊफ खान ने जातिसूचक शब्द लिखने के साथ ही बोला है। ऐसे में अब अखिल भारतीय बलाई महासंघ सड़कों पर उतर आया है।

नपा अध्यक्ष, अधिकारी के खिलाफ एफआईआर की मांग

अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार अपनी टीम के साथ सोमवार को लोहारदा पहुंचे। इस दौरान संगठन के पदाधिकारी एवं समस्त समाज जन एकत्रित होकर सांसद प्रतिनिधि सुनील मालू हाय हाय के नारे लगाते हुए नजर आए। कांटाफोड़ पुलिस थाने पर पहुंच कर थाने में समाजजनों ने नारेबाजी कर कार्रवाई करने की मांग की है। भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार के साथ ही समाजजनों ने सांसद प्रतिनिधि सुनील मालू, नगर परिषद अधिकारी अब्दुल रऊफ खान के साथ ही नगर परिषद अध्यक्ष संध्या मालू के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

एडिशनल एसपी ने दिया ये आश्वासन

अखिल भारती बलाई महासंघ के अध्यक्ष मनोज परमार ने बताया कि एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा एवं कांटाफोड थाना टीआई ने 48 घंटे के अंदर एफआईआर दर्ज कराने का आश्वासन दिया है। वहीं मनोज परमार ने भी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 48 घंटे के अंदर एफआईआर दर्ज नहीं की गई तो सभी समाज जन कलेक्टर कार्यालय के साथ एसपी कार्यालय का घेराव करेंगे।

google news

सीएमओ अब्दुल रऊफ ने दी अपनी सफाई

वहीं इस मामले में नगर पंचायत लोहारदा के सीएमओ अब्दुल रऊफ ने बताया कि अध्यक्ष की अनुशंसा पर निर्माण कार्य के प्रस्ताव तैयार किए गए। हमारा उद्देश्य किसी किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना है या किसी को नीचा बताना नहीं था ।बैठक में जब पार्षद द्वारा आपत्ति ली गई थी तभी हमारे द्वारा खेद प्रकट भी किया जा चुका है। हालांकि अब देखना यह होगा इस मामले में एफआईआर दर्ज होती है या फिर अखिल भारती बलाई महासंघ को कलेक्टर कार्यालय और एसपी कार्यालय का घेराव करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।