ट्रेन में रात 2 से सुबह 5 बजे तक नहीं करें ये बड़ी गलती, नहीं तो भूगतना पड़ सकता है भारी नुकसान

भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की सुविधा के अनुरूप कई तरह के नियमों में बदलाव करता है। वहीं उनकी सुरक्षा के लिए भी कई तरह के कदम भी उठाता है। इसी बीच अब एक और जानकारी आपके लिए सामने आई है यदि आप ट्रेन में सफर करते हैं तो सावधान रहें और रात 2:30 बजे से सुबह 5:00 बजे के बीच लंबी दूरी का सफर करते समय सतर्क रहें। रेलवे ने यात्रियों को अलर्ट रहने के लिए कहा कि इस दौरान यात्रियों को नहीं सोना चाहिए, क्योंकि इस समय चोरी की वारदात अधिक होती है।

google news

महिलाओं के साथ 40 फीसदी हुई चोरी

इस बात को रेलवे अधिकारियों ने स्वीकार किया है। उन्होंने कहा कि रात 2:30 बजे से सुबह 5:00 बजे के बीच ट्रेन में चोरी की वारदात अधिक होती है, क्योंकि इस समय चोर सक्रीय और यात्री गहरी नींद में होते हैं। इस समय यह वारदात को अंजाम देते हैं। कई बार देखा जाता है कि यात्री जब गहरी नींद में होते हैं उस समय चोर महिलाओं का पर्स यात्रियों का सामान लेकर फरार हो जाते हैं ।और इस समय किसी को भी इस वारदात का पता नहीं चल पाता है। अगर ट्रेन में चोरों ने सबसे ज्यादा टारगेट किया है तो वह महिला है जिससे 2021 से मार्च 2022 के बीच करीब 40 फ़ीसदी चोरी रात के समय में महिलाओं के साथ हुई है।

यात्रियों का सोने का करते हैं इंतजार

दरअसल जब भी आप ट्रेन में सफर कर रहे हैं तो रात के समय में थोड़ा सतर्क रहें चोर यात्रियों के सोने का इंतजार करते हैं ।वहां बाथरूम या वॉश बेसिन के पास खड़े हुए रहते हैं। जैसे ही मौका मिलता है मोबाइल चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देकर ट्रेन से कूदकर फरार हो जाते हैं। बदमाश ट्रेन में रेकी करते हैं उसके बाद इस तरह की घटना को अंजाम देते हैं कई बार यात्री अपना सामान छोड़कर वॉशरूम में चले जाते हैं ऐसे में चोर इसी समय इस तरह की वारदात को अंजाम दे देते हैं।

26 अगस्त 2021 की बात करें तो यशवंतपुर इंदौर ट्रेन के S1 कोच में सवार यात्री ने जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज करवाई। उनके साथ रात 2:30 बजे जैसे ही उनकी नींद लगी सुबह 7:00 बजे नींद खुली तो पता चला कि उनके 1 लाख 20000 के गहने और 800000 नगदी लेकर चोर फरार हो गए।

google news

सफर के दौरान रखें ये सावधानी

जब भी आप ट्रेन में सफर करते हैं तो खासकर महिलाओं को काफी सतर्क रहना होगा। महिलाएं पर साथ रखें हैंडबैग और सूटकेस को मोटी चेन से लॉक कर दें। वहीं सोते समय देख सिर के नीचे या देखकर बेल्ट को हाथ में पकड़ कर रखें जिससे कहीं ना कहीं आपका सामान चोरी होने से बच जाएगा। इसके साथ ही अगर रिजर्वेशन कोच में आपको कोई संदिग्ध नजर आता है तो तुरंत जीआरपी थाने को सूचना दें। अगर ट्रेन में सफर के दौरान अभी तक रात के समय में चोरी की घटनाएं आई है तो इसमें सबसे पहली घटना 1 अक्टूबर 2021 को जयपुर बांद्रा ट्रेन के यात्री के साथ हुई है जो कि गहरी नींद में था। उसी समय 225000 चोरी हो गए।

यह घटना करीब रात के 2:30 बजे से 5:00 बजे के बीच की है। दूसरी घटना 25 जून 2021 को महिला के साथ हुई जहां चोर जयपुर बांद्रा एक्सप्रेस में सवार होकर जा रही महिला से सोने का हार मोबाइल व अन्य सामान लेकर फरार हो गया। तीसरी घटना बांद्रा एक्सप्रेस मैं 31 जनवरी 2022 को घटी जब एक महिला ट्रेन में सफर कर रही थी। उसी दौरान चोर महिला का पर्स लेकर फरार हो गया ।जानकारी मिली है कि जैसे ही रतलाम से निकले तो परिवार सो गया था जब सुबह उठकर देखें तो 7 मंगलसूत्र, दो बेसलेट सहित चार लाख के जेवरात लेकर फरार हो गए थे।

जाने अब तक कितनी हुई चोरी

ऐसा ट्रेन में चोरी होने की घटना के मामले में डिटेक्टिव एवं साइबर विंग के निरीक्षक एमए शायद ने जानकारी देते हुए कहा कि 1 जनवरी 2021 से 31 मार्च 2022 के बीच 4 थानों में 128 एफआईआर दर्ज हुई है। जिनमें इंदौर रतलाम उज्जैन शामगढ़ थानों में मामले दर्ज हैं जिसमें जेवरात नगदी चोरी होने की घटना सामने आई है और यह घटना रात 2:30 से 5:00 के बीच में हुई है। फिलहाल रेलवे के द्वारा लोगों से सतर्क रहने की अपील की जा रही है।