तुरंत कर लें ये काम, तभी आपके खाते में आएंगे 12वीं किस्त के 2 हजार रुपये

किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े किसानों के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। दरअसल जिन किसानों ने अभी तक किसान पीएम किसान पोर्टल पर केवाईसी और आधार को बैंक खाते से लिंक नहीं कराया है उन किसानों को जल्दी ही इस काम को करना होगा ।राजधानी भोपाल के कलेक्टर अविनाश लवानिया ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों ने अभी तक अपने बैंक खाते को आधार से लिंक नहीं कराया है वहां जल्दी कर ले। 31 जुलाई तक अंतिम तिथि दी गई है ।इस मामले में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को संबंधित अनुभाग के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिया गया है।

google news

इन अधिकारियों को सौंपी ये जिम्मेदारी

दरअसल किसान सम्मान निधि योजना के तहत तीन किस्तों में हर साल किसानों को दो-दो हजार रुपये खाते में डाले जाते है। ऐसे में जिन किसानों ने अभी तक पीएम किसान पोर्टल पर केवाईसी और आधार को बैंक खाते से लिंक नहीं कराया है वहां 31 जुलाई तक करा ले ।इस मामले में करैक्टर अविनाश लवानिया ने किसानों से अपील की है ।अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को जारी एक आदेश के अनुसार अधीक्षक भू.अभिलेख, तहसीलदार ,नायब तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी ,जिला प्रबंधक ,ई गवर्नेंस ,राजस्व निरीक्षक, पटवारी, पंचायत सचिव ,रोजगार सहायक एवं कृषि विभाग के अफसरों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

31 जुलाई तक कराना होगी केवाईसी

जिन किसानों ने अभी तक केवाईसी नहीं कराया है वहां जल्दी करा ले। अगर इसमें कोई लापरवाही हुई तो 12वीं किस्त नहीं मिलेगी ।सरकार की तरफ से ई केवाईसी कराने के निर्देश 31 जुलाई तक कराने के निर्देश दिए हैं। अगर समय रहते ईकेवाईसी नहीं कराया गया तो किसानों को इसका भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है। बता दें कि सभी किसानों को ई केवाईसी कराना बहुत ही जरूरी है। इसके बिना किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे।

इस तरह करना होगा ई-केवाईसी

अगर अभी तक आपने ईकेवाईसी नहीं कराया है तो उसके लिए हम आपको जानकारी दे देते हैं। किसान आसानी से ईकेवाईसी करा सकते हैं। सबसे पहले आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पेज पर ईकेवाईसी पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां पर आधार नंबर डालने के बाद सर्च करना होगा। इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगी ।ओटीपी को डालने के बाद आपको सबमिट करना होगा। जिससे आधार रजिस्टर्ड मोबाइल ओटीपी डालने के बाद आपका केवाईसी कंप्लीट हो जाएगा।

google news

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में आपने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है तो आपको योजना का लाभ मिलेगा या नहीं इसके लिए लाभार्थी के लिस्ट में देखकर पता चलेगा। इसके लिए आपको अपना नाम लिस्ट में देखना होगा ।इसके बाद सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसकी सारी जानकारी चेक करना होगी।