Turbo Ventilator: क्या आप जानते हैं कारखानों के छत पर गोल-गोल घूमने वाले टर्बो वेंटीलेटर क्यों लगाए जाते हैं? कैसे करता है काम

Turbo Ventilator: टेक्नोलॉजी के द्वार में किसी भी चीज के निर्माण के लिए पहने एक निर्धारित जगह को चुना जाता है फिर वहां पर फैक्ट्री लगाई जाती है। उसमें विशालकाय मशीनों द्वारा सामानों को तैयार किया जाता है। जिस काम को इंसान घंटे भर में करते हैं उस काम को मशीनों द्वारा सेकंड में आसानी से किया जा सकता है। इस वजह से बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियों का निर्माण होता है। लेकिन लगातार मशीनों के चलने के कारण इन फैक्ट्रियों का टेंपरेचर भी काफी ज्यादा हाई हो जाता है।

google news

ऐसे में इसके अंदर काम करने वाले लोगों का भी खास ख्याल रखा जाता है इसलिए आपने फैक्ट्रियों के ऊपर गोल गोल छोटे-छोटे घूमते हुए चादर के पंखे तो देखे ही होंगे जिन्हें टर्बो वेंटीलेटर कहा जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं यहां चादर से बने होने वाले टर्बो वेंटीलेटर का उपयोग आखिरकार यूज किया जाता है। जबकि यहां तो फैक्ट्री के छत पर लगे होते हैं जो कि सतह से काफी ज्यादा ऊपर होते हैं।

छत पर क्यों लगाए जाते हैं टर्बो वेंटिलेटर?

इतना ही नहीं आपने कई फैक्ट्रियों में तो देखा होगा कि इनकी संख्या काफी ज्यादा होती है। तो चलो आज आपको इस आर्टिकल में हम बताते हैं कि आखिरकार फैक्ट्री के ऊपर चादर से बने इन गोल-गोल घूमते हुए टर्बो वेंटीलेटर का उपयोग क्यों किया जाता है गौरतलब है कि लगातार मशीनों के निर्माण से फैक्ट्री का टेंपरेचर लगातार बढ़ जाता है इस वजह से उन टेंपरेचर और अंदर की गर्म हवाओं को बाहर निकालने के लिए टर्बो वेंटीलेटर का उपयोग किया जाता है।

हालांकि यहां वेंटीलेटर बहुत धीमी गति में घूमते हुए नजर आते हैं। लेकिन यहां गर्म हवा को काफी तेजी से बाहर निकालते हैं आपको यहां छत पर लगे हुए टर्बो वेंटीलेटर हमेशा घूमते हुए ही नजर आएंगे इतना ही नहीं इनकी संख्या भी काफी ज्यादा मात्रा में देखने को मिलती है। इन्हें रूप टॉप वेंटिलेटर भी कहा जाता है। कारखानों के अलावा टर्बो वेंटीलेटर का उपयोग हर चीज में किया जाता है। जहां पर बड़ी मात्रा में चीजों का निर्माण होता हो या फिर उन्हें तोड़ कर रखा गया ताकि गर्म हवा को आसानी से बाहर की जा सके।

google news

टर्बो वेंटिलेटर का उपयोग क्या है

आकार में बहुत छोटे और धीरे-धीरे घूमने वाले यहां टर्बो वेंटीलेटर काफी कमाल का पंखा भी कहा जा सकता है जो कि आसानी से गर्म हवाओं को बाहर निकाल देता है, और बाहर से आने वाली ताजी हवा को काफी समय तक अंदर रहने देता है। बता दें कि इनकी मदद से काफी हद तक टेंपरेचर को कंट्रोल करने का काम किया जाता है। इस वजह से आपको ज्यादातर फैक्ट्री और वेयर हाउस और बड़े बड़े कारखानों में छत पर ही ने लगा हुआ देखा ही होगा जो कि हमेशा घूमते हुए ही नजर आते हैं।

गौरतलब है कि प्याज और लहसुन के कोल्ड स्टोरेज में भी इनका उपयोग किया जाता है क्योंकि जहां अंदर मौजूद गर्म और बदबू भरी हवाओं को तेजी से बाहर फेंक देता है आज के समय में सभी जगह इसका चलन देखने को मिलता है क्योंकि यह बहुत ज्यादा कारगर है। इन टर्बो वेंटीलेटर का उपयोग करते हुए फैक्ट्री और कारखानों में काम करने वाले लोगों को भी काफी हद तक राहत की सांस लेने को मिल जाती है।