MP में कुत्ता बना संपत्ति का हकदार, वजह जान आप भी हो जाएंगे हैरान!

छिंदवाड़ा : फिल्म में दिखाए जाने वाली कहानी अगर सच हो जाए तो आप क्या कहेंगे। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं ऐसा ही हुआ है। मध्यप्रदेश छिंदवाड़ा जिले के बाड़ीबाड़ा गांव में यहां के किसान ने अपनी आधी जायदाद अपने वफादार कुत्ते के नाम कर दी। किसान के कुत्ते का नाम जैकी है। बता दें कि कुछ समय पहले अक्षय कुमार की फिल्म आई थी। जिसमे एक मालिक अपनी सारी संपत्ति कुत्ते के नाम कर देता है।

google news

मध्यप्रदेश के किसान की कहानी भी फिल्म से कम नहीं है। दरअसल,अपने बेटे के व्यवहार से दुखी किसान ने वसीयत में बाकायदा लिखा है कि कुत्ता उसकी हर समय देखरेख करता है। इसलिए जो जैकी का ध्यान रखेगा, वही उसके हिस्से की संपत्ति का हकदार होगा। बता दें कि नारायण वर्मा ने कहा कि ‘मेरे पास लगभग 21 एकड़ जमीन है। मैंने अपनी संपत्ति का हिस्सा अपनी पत्नी और अपने कुत्ते के बीच बांटा है।’

छिंदवाड़ा के चौरई ब्लॉक के बाड़ीबड़ा गांव में रहने वाले 50 वर्षीय ओम नारायण वर्मा ने दो शादियां की हैं। पहली पत्नी से उसकी तीन बेटियां और एक बेटा है। दूसरी पत्नी से दो बेटियां हैं। ओम वर्मा ने संपत्ति का आधा हिस्सा अपनी दूसरी पत्नी के नाम किया है और बाकी का आधा हिस्सा उसने अपने वफादार कुत्ते के नाम कर दिया है।

50 साल के ओम नारायण वर्मा ने अपनी वसीयत में लिखा है कि ‘मेरी सेवा मेरी दूसरी पत्नी और पालतू कुत्ता करता है इसलिए मेरे जीते जी वह मेरे लिए सबसे अधिक प्रिय है। मेरे मरने के बाद पूरी संपत्ति और जमीन-जायदाद का हकदार दूसरी पत्नी चम्पा वर्मा और पालतू कुत्ता जैकी होगा। साथ ही कुत्ते की सेवा करने वाले को जायदाद का अगला वारिस माना जाएगा।

google news
Source Twitter