ड्वेन ब्रावो ने मलिंगा के रिकॉर्ड को किया ध्वस्त, आईपीएल में बने इतने विकेट लेने वाले ​गेंदबाज

आईपीएल का मुकाबला बहुत ही रोमांचक हो गया है। इस बार दर्शकों को दो नई टीमें देखने को मिली है। वहीं चेन्नई सुपर किंग के ऑल राउंडर ड्वेन ब्रावो इस समय शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की बदौलत लसिथ मलिंगा के रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी मलिंगा के 170 विकेट के शीर्ष स्थान पर ब्रावो पहुंच गए और आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है। ब्रावो ने लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ 18 ओवर में एलएसजी बल्लेबाज दीपक हुड्डा को आउट कर मुंबई इंडियंस के पूर्व गेंदबाज का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

google news

ब्रावो ने मलिंगा के रिकॉर्ड को किया ध्वस्त

दरअसल चेन्नई सुपर किंग और लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ गुरुवार को शानदार मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में ब्रावो ने लसिथ मलिंगा के रिकॉर्ड को तोड़ दिया ।ब्रावो ने 153 आईपीएल मैचों में 171 विकेट झटक कर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए है। वहीं मुंबई इंडियंस के लिए लसिथ मलिंगा ने 122 मैचों में 170 विकेट लिए है। ब्रावो ने आईपीएल 2008 में उद्घाटन संस्करण में घायल मलिंगा की जगह खेला था। ब्रावो और मलिंगा के बाद अमित मिश्रा 166, पीयूष चावला और हरभजन सिंह आईपीएल के समकालीन प्रमुख विकेट लेने वालों की सूची में है।

ब्रावो चेन्नई सुपर किंग के ऑलराउंडर खिलाड़ी है। यहां शानदार बल्लेबाजी के साथ ही गेंदबाजी भी करते हैं। सीएसके 210 रन बनाए है। वहीं लखनऊ सुपरजाइंट्स में केएल राहुल की कप्तानी में तीन गेंद शेष रहते ही 6 विकेट से मैच जीत लिया। इस मुकाबले में धोनी ने 16 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए आंकड़ा 200 के पार पहुंचा दिया।

वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ सुपरजाइंट्स ने आसानी से मुकाबला जीत लिया। इसमें चेन्नई के रोबिन उथप्पा ने अर्धशतक, शिवम दुबे ने 49, मोईन अली ने 35 रन बनाए। वहीं लखनऊ सुपरजाइंट्स में केएल राहुल 40, लेविस 55 और डिकॉक 61 रनों की शानदार पारी खेली है।

google news

बहरहाल इस समय आईपीएल का मुकाबला बहुत ही रोमांचक हो गया है। सभी टीमें फार्म में नजर आ रही है, लेकिन इस समय मुंबई इंडियन और लखनऊ सुपरजाइंट्स शानदार प्रदर्शन कर रही है। इसके साथ इस मुकाबले में ब्रावो आईपीएल में सर्वाधिक लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए है।