विदेशों में खाद्य तेल बाजार मंदा, इंदौर में औंधे मुंह गिरी सोया तेल कीमत, जानिए ताजा भाव

मध्य प्रदेश में इस बार सभी को अनुमान है कि सोयाबीन के तेल का भाव कम हो जाएगा, लेकिन सोयाबीन की फसल कई जगह खराब होने की वजह से एक बार ऐसा लग रहा है कि सोयाबीन के तेल की कीमत में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। विदेशों में खास तेल मंदा है। सोयाबीन आवक बढ़ने से सोयाबीन तेल भी टूट रहा है ।पिछले तीन-चार दिनों में मौसम खुला होने के साथ ही कड़ी धूप की वजह से सोयाबीन की आवक देशभर में जोरदार देखने को मिली है। सोयाबीन की कुल आवक बढ़कर 900000 बोरी के करीब दर्ज की गई।

google news

सोयाबीन की कीमत में हुई इतनी गिरावट

सोयाबीन की आवक 450000 बोरी दर्ज की गई है। आवक अच्छी रहने से प्लांट द्वारा खरीदी भाव में कटौती की गई। सोमवार को सोयाबीन में करीब 100 से 150 रुपए प्रति क्विंटल की मंडी देखने को मिली है। अगर इंदौर की छावनी मंडी की बात करें तो यहां पर सोयाबीन बेस्ट घटकर 4950 रुपए केवल 4200 से 4603 रुपए हो गया है। दूसरी और विदेशी बाजारों में कमजोरी का तेल के दामों में कुछ नरमी देखने को मिली है। सरकार का भी बाजार में बना हुआ है बढ़ते दामों को रोकने के लिए कोई ठोस कदम उठा सकती है।

सोया तेल की कीमत में हुई इतनी गिरावट

इंदौर में सोयाबीन तेल 20 रुपए घटकर 1245 से 1250 रुपए, पाम तेल इंदौर 10 रुपए घटकर 980 रुपए , मूंगफली तेल 1660 से 1680 रुपए प्रति 10 किलो रह गया है। प्रोजेक्शन 61 बताया गया है। मूंगफली तेल इंदौर में 1660 से 1680 रुपए, मुंबई मूंगफली तेल 1650 रुपए, इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 1245 से 1250 रुपए, इंदौर सोयाबीन सॉल्वेंट 1210 से 1215 रुपए, इंदौर काम 980 रुपए, मुंबई सोया रिफाइंड 1270 रुपए, मुंबई पाम तेल 920 रुपए का भाव है।

अगर प्लांटों में सोयाबीन के भाव की बात करें तो प्रकाश 5050 रुपए, बेतूल 5300 रुपए, खंडवा आईल 5025 रुपए, अंबिका 5000 रुपए, धानुका 5125 रुपए, रूचि 4975 रुपए, अंबिका कालापीपल 5050 रुपए का भाव रहा है।

google news