मध्यप्रदेश में रवा और मैदा के निर्यात पर रोक लगने का असर, औंधे मुंह गिरी गेहूं की कीमत, जानिए कब तक रहेगा गिरावट का ये दौर

मध्यप्रदेश में एक समय गेहूं के दाम लगातार बढ़ गए थे, लेकिन अब गेहूं के दामों में 100 रुपए की गिरावट देखने को मिली है। व्यापारियों के अनुसार रवा, मैदा के निर्यात पर लगी रोक के बाद अब इसका असर देखने को मिला है। मध्य प्रदेश में इस साल गेहूं का कारोबार काफी अलग-अलग परिस्थितियों से होकर गुजरा है। केंद्र की मोदी सरकार की निर्यात आयात नीति में गेहूं के भाव को लेकर अस्थिरता बनी है। गेहूं की कीमत गिरने की वजह से जिनके पास स्टॉक है उन लोगों में घबराहट उत्पन्न हो गई है। सीजन में देखा गया तो कारोबारियों ने लाखों क्विंटल गेहूं का स्टाक कर लिया था, लेकिन अब ब्याज भाड़े से महंगा पड़ने लग गया है।

google news

14 अगस्त को इन उत्पादन पर लगाई रोक

दरअसल मंगलवार को केंद्र सरकार ने एक अधिसूचना जारी की थी जिसमें 14 अगस्त से मैदा, रवा और गेहूं के अन्य उत्पादन के निर्यात पर रोक लगा दी थी। 12 जून से गेहूं के आटे के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया गया था ।मैदा, रवा के निर्यात पर रोक का असर गेहूं की कीमत दिखाई दी है। गेहूं के भाव में करीब 100 रुपए प्रति क्विंटल की कमी देखी गई है। इस साल गेहूं का उत्पादन अच्छा हुआ है और कीमत भी अच्छी मिली है जिससे किसानों की बल्ले-बल्ले हो गई है।

2300 क्विंटल के भाव बिके मिल के गेहूं

दरअसल मंडी में गेहूं के भाव सरकारी खरीदी के भाव से 2050 से काफी ऊंचे रहे हैं। इसकी मुख्य वजह निर्यात थी मध्यप्रदेश में लाखो टन गेहूं विदेशों को निर्यात किया गया। मिल क्वालिटी का गेहूं भी करीब 2300 क्विंटल के भाव बीके हैं ।13 मई से गेहूं के निर्यात पर केंद्र के मोदी सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया था। सैकड़ों टन गेहूं कांडला पोर्ट का धरा रह गया जिससे मध्यप्रदेश के कारोबारियों को काफी नुकसान झेलना पड़ा था। बाजार में मंदी आने की वजह से गेहूं उत्पादों का निर्यात जारी रहने से गेहूं के भाव में फिर से तेजी देखने को मिली है।

केंद्र सरकार ने जून से आटे के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसके बाद अपना इसमें मंदिर देखी जा रही है। त्योहारी सीजन में मैदा, रवा की मांग बन गई तथा विदेशों में निर्यात होने से गेहूं के भाव में 200 रुपए की तेजी देखने को मिली है। मैदा, रवा के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। 14 अगस्त से मैदा रवा के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया ।गेहूं के भाव में मंदी देखी गई उद्योगपतियों ने कहा गेहूं के दाम में गिरावट का यह दौर अभी जारी रहेगा।

google news