भारत सरकार का आम जनता को बड़ा झटका, जनवरी से बंद होने जा रहे हैं Electric Water Heater! जाने वजह

Electric Water Heater: ठंड के मौसम में ज्यादातर लोग गर्म पानी से ही अपने सुबह की शुरुआत करते हैं ऐसे में ज्यादातर घरों में बिजली से चलने वाले हीटर का उपयोग किया जाता है जोकि 1 स्टार से लेकर 5 स्टार की रेटिंग वाले होते हैं इनमें रेटिंग के अनुसार बिजली खपत को लेकर फैसिलिटी मिलती है। ऐसे में भारत सरकार द्वारा हाल ही में एक बड़ा फैसला लिया गया है जिसके बाद 1 जनवरी से कई इलेक्ट्रिक हीटर अवैध माने जाएंगे।

google news
Electric Water Heater 1

गौरतलब है कि इस फरमान के बाद लोगों के महंगे इलेक्ट्रिक हीटर कबाड़ बन जाएंगे चलो आपको बताते हैं कि भारत सरकार द्वारा इतना बड़ा फैसला क्यों लिया जा रहा है और किन हीटर पर सरकार द्वारा रोक लगाई जाएगी। हाल ही में मंत्रालय द्वारा जारी किए गए एक नोटिफिकेशन में इस बात की जानकारी साझा की है कि नए साल यानी कि 2023, 1 जनवरी से 1 स्टार रेटिंग वाले हीटर को बंद कर दिया जाएगा। मतलब कि वह वैलिड नहीं रहेंगे और यह सीमा 2025 तक रहने वाली है।

इस लिस्ट में मंत्रलय द्वारा 6 लीटर से 200 लीटर टक्के इलेक्ट्रिक वॉटर हिटर का चयन किया गया है जो कि 1 स्टार रेटिंग वाले हैं मंत्रालय का मानना है कि 1 स्टार रेटिंग वाले हीटर बिजली की खपत काफी ज्यादा करते हैं ऐसे में इनको 1 जनवरी से वैलिड नहीं माना जाएगा मंत्रालय द्वारा इसको लेकर जानकारी साझा करते हुए बताया गया है कि बता दे कि आप यदि आप भी अपने घर में एक स्टार वाले हीटर का उपयोग कर रहे हैं तो सावधान हो जाइए और फाइव स्टार या फिर 3 स्टार रेटिंग वाला हीटर लेकर आइए जो कि कम बिजली खपत करता है जिससे आपकी जेब पर भी कम असर पड़ेगा और मंत्रालय की गाइड लाइन के अनुसार आपका वाटर हीटर रहेगा।