मध्यप्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को मिली बड़ी सौगात, 30 लाख उपभोक्ताओं को प्रदान की 550 रुपए तक की सब्सिडी

मध्यप्रदेश में इस समय बिजली के बढ़ते बिलों की वजह से आम जनता काफी परेशान हैं। ऐसे में मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के द्वारा लाखों पर बड़ी सौगात मिली है। दरअसल कंपनी ने गृह ज्योति योजना में हर महीने लाखों बिजली उपभोक्ताओं को बिल में राहत दी है। इस योजना में कंपनी के क्षेत्र अंतर्गत उपभोक्ताओं को एक रुपए यूनिट की दर से बिजली दी जा रही है। मालवा निमाड़ की बात करें यहां पर सभी जिलों के लिए उपभोक्ताओं को सब्सिडी दी जा रही है। इसमें करीब 550 रुपए तक की सब्सिडी दी गई है। रोजाना 5 यूनिट की खपत पात्रता है, यानी 30 दिन में 150 यूनिट से अधिक खपत करने वालों को महीने पात्रता की सीमा समाप्त कर दी है।

google news

30 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगी इतनी सब्सिडी

बता दें कि बिजली उपभोक्ताओं के द्वारा अगर 150 यूनिट की अधिकतम खपत करते हैं तो उन्हें कम से कम 300 रुपए और अधिकतम 542 रुपए तक की सब्सिडी मिलती है। इसके अलावा कंपनी द्वारा 15 जिलों में 30.13 लाख उपभोक्ताओं को सब्सिडी दी जा रही है। मध्य प्रदेश के बिजली प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने जानकारी देते हुए कहा कि पिछले 1 महीने के दौरान बिलों में 134.63 करोड़ों की सब्सिडी दी गई है। बीते 1 महीने के दौरान 3000000 से अधिक उपभोक्ताओं को इसका फायदा मिला। 30 दिन में 150 यूनिट की अधिकतम खपत करने वाले उपभोक्ताओं को 300 रुपए और अधिकतम 543 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी।

इन जिलों के उपभोक्ताओं को मिला लाभ

अगर मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर की बात करें तो करीब 4.25 लाख उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिला है। बिजली विद्युत वितरण कंपनी क्षेत्र के सभी उपभोक्ताओं को करीब 134.63 करोड़ रुपए की राहत प्रदान की गई है। 15 जिलों से अधिक इंदौर जिले के उपभोक्ताओं को लाभ मिला है। वहीं सबसे अधिक इंदौर जिले के उपभोक्ताओं को लाभ मिला है। इसके साथ ही खरगोन, मंदसौर, धार, रतलाम, उज्जैन ,देवास, बड़वानी समेत कई जिलों के अलावा उपभोक्ता भी लाभान्वित हुए हैं।

अगर अन्य जिलों की बात करें तो यहां पर अधिवक्ताओं को पात्राअनुसार एक रुपए यूनिट की दर से बिजली प्रदान की जा रही है ।उपभोक्ता और से कंपनी के कर्मचारियों और अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से योजना लाभ के संबंध में फीडबैक भी लिया जा रहा है। सरकार की तरफ से बिजली उपभोक्ताओं को लगातार राहत प्रदान की जा रही है।

google news