मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूल की शर्मसार करने वाली तस्वीरें, टॉयलेट साफ करती हुई नजर आई लड़कियां, किताबों की जगह हाथ में दिखी झाडू और बाल्टी

मध्यप्रदेश में पढ़ेगा इंडिया तभी बढ़ेगा इंडिया, स्कूल चलें हम, सब पढ़े सब बढ़े ,जैसी कई योजनाएं चलाई जा रही है, लेकिन इसका असर जमीनी स्तर पर कहीं भी देखने को नहीं मिला है। मध्य प्रदेश के गुना जिले में स्थित एक सरकारी स्कूल की तस्वीर ने सभी को हैरान कर रखा है। जगदेवपुर गांव में एक सरकारी स्कूल के शौचालय की सफाई करते हुए छात्राओं का वीडियो सामने आया है। इन तस्वीरों में नजर आ रही है बच्चियां स्कूल की छात्रा है, लेकिन हाथ में झाड़ू, बाल्टी और मग लेकर शौचालय साफ करती दिखाई दे रही है।

google news

स्कूल का शौचालय साफ करती नजर आई छात्राएं

दरअसल माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल में पढ़ने के लिए भेजते हैं, लेकिन उन्हें क्या पता रहता है कि उनके बच्चे इस तरह पढ़ाई कर रहे हैं। जगदेवपुर गांव में एक सरकारी स्कूल के शौचालय की सफाई करते हुए कुछ छात्राओं का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है लड़कियां हाथ में झाड़ू बाल्टी और मग लिए गांव के प्राइमरी स्कूल के शौचालय की सफाई कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लड़कियां कक्षा 5 और छठी की छात्राएं और जिले के जगदेवपुर गांव में स्थित एक प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय में पढ़ती है।

जिला शिक्षा अधिकारी ने किया खंडन

हालांकि इस तस्वीरों पर जिला शिक्षा अधिकारी ने खंडन किया है। उनका कहना है कि लड़कियों को स्कूल में शौचालय साफ करने के लिए मजबूर नहीं किया गया था जबकि राज्य के पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने घटना की जांच के आदेश दिए थे। डीईओ सोनम जैन ने कहा कि जांच के दौरान लड़कियों ने स्पष्ट किया कि उन्होंने शौचालय की सफाई नहीं की थी और शौचालयों का उपयोग करने के बाद मंगलवार को परिसर में एक हैंडपंप से पानी लाकर पानी डाला गया था, क्योंकि में बारिश के कारण गंदी हो गई थी।

जिला शिक्षा अधिकारी ने कहीं जांच के बाद कार्रवाई की बात

सोनम जैन का कहना है कि उन्होंने लड़कियों के साथ-साथ उनके माता-पिता और स्कूल के स्टाफ सदस्यों के भी बयान दर्ज कराए हैं। उन सभी ने इस बात से इनकार किया है कि छात्रों को शौचालय साफ कराने के लिए कहा गया था। एक अधिकारी ने बताया कि सुबह स्थानीय मीडिया में छात्र-छात्राओं के हाथों में झाड़ू पकड़े है पानी लेकर शौचालय की सफाई करते हुए तस्वीरें सामने आई। हालांकिन राज्य के मंत्री सिसोदिया ने गुना जिला कलेक्टर को मामले की जांच करने के निर्देश दिए है।

google news

अधिकारी का कहना है कि स्कूल शिक्षा विभाग की एक टीम भी अलग से जांच करने के लिए गुरुवार को स्कूल पहुंची स्कूल परिसर से प्राइमरी और मिडिल दोनों वर्गों का संचालन किया जाता है उन्होंने कहा कि हमने स्कूल को बहुत गंभीरता से लिया और मामले की जांच कर रहे हैं शिक्षा विभाग के उप निरीक्षक चंद्रशेखर सिसोदिया ने बताया मामले में दोषी जो भी पाया जाता है उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी