बिजली नहीं होगी तो भी आपका घर होगा रोशन, अब बाजार में आया ये रिजार्जेबल सोलर लाइट, जिंदगीभर फ्री देगी रोशनी

ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की समस्या काफी होती है इसके साथ ही बढ़े हुए बिजली से परेशान लोगों के लिए भी अब सौर ऊर्जा से चलने वाली सोलर लाइट बाजार में आई है जो बिना किसी बिजली के खर्चे से आपके घर को रोशन करेगी। दरअसल इस सोलर लाइट को दिन में चार्ज करने के बाद रात में आप इसका उपयोग कर सकते हैं। इसमें कई तरह की विशेषताएं है जो आपको काफी फायदा दे सकती है। इस सोलर लाइट से आप अपने पूरे घर को रोशन कर सकते हैंं।

google news

बाजार में आए बिना बिजली के ये सोलर लाइट

बाजार में 12 वाट के 4 सोलर पैनल सीलिंग लाइट और 12 टेबल मोशन सेंसर उपलब्ध है। इसे आप आसानी से खरीद सकते हैं। इसका उपयोग करने के लिए आपको किसी बिजली की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, बल्कि आप इसका विभिन्न कार्यों के लिए उपयोग ले सकते हैं। अभी तक बाजार में इसे ग्राहकों के द्वारा खरीदा जा रहा है। इसे 4.5 स्टार रेटिंग भी मिल गई है। इसे यूज करने के लिए आपको बिजली नहीं बल्कि सोलर लाइट की आवश्यकता पड़ेगी जिससे आप दिन में चार्ज कर रात को आसानी से अपने घर में उजाला कर सकते है।

7 घंटे चार्ज के बाद देगा इतनी सर्विस

इसके साथ ही बाजार में सोलर हाई क्वालिटी का 69 एलईडी लाइट आया है इसमें एंड्राइड चार्जिंग सपोर्ट करता है। यहां 40 वाट के पावर के साथ 60 एलईडी बल्ब के समूह का उपयोग कर बनाया गया है। इसको आप एक बार फुल चार्ज करते हैं तो यहां करीब 7 घंटे तक चलता है। इस लाइट का उपयोग सभी कामों में किया जा सकता है। खास करके पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट के लिए उपयुक्त लाइट माना जाता है।

हैवेल्स व्हाट रिचार्जेबल सोलर लाइट बाजार में आया है यहां आपको रेड कलर में उपलब्ध है। इस लाइट में कई तरह की खासियत है इसमें एक इनबिल्ट सोलर चार्जिंग पैनल है जिसे धूप में चार्ज कर आप आसानी से यूज में ले सकते हैं। इसमें एक मिनी यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी है इस लैंप को एक बार चार्ज किए जाने पर लंबे समय तक घर में रोशनी देता है। यहां लाइट 120 डिग्री क्षेत्रफल में रोशनी फैलता है। वहीं लैंप के अंदर 900 एमएएच की बैटरी दी गई है।

google news