किसान के बेटे का कमाल, बना दी 150 रुपए के खर्च में 250km चलने वाली हाइड्रोजन कार, जानिए कब होगी लॉन्च

अगर इंसान में काबिलियत और किसी काम को करने का जज्बा रखते हो तो वहां पीछे नहीं हटते है। ऐसे में आज हम हमारे आर्टिकल के माध्यम से एक ऐसे युवा के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने महज 150 रुपए के खर्च में 250 किलोमीटर चलने वाली हाइड्रोजन कार बना दी है। इस समय देखा जा रहा है कि कई कंपनियां इलेक्ट्रॉनिक वाहनों को अपनाने के साथ ही नए—नए मॉडल लांच कर रही है। पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच अब हाइड्रोजन ईंधन के बारे में अक्सर सुनने को मिल रहा है। इसी बीच इस युवा ने एक खास कार बनाई है।

google news

किसान के बेटे ने बनाई सोनिक वन कार

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को भी हाइड्रोजन ईंधन से चलने वाली कारों के बारे में बात करते सुना है। ऐसे में यह खबर आई है कि किसान के बेटे हर्ष नक्शाने’ ने हाइड्रोजन से चलने वाली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंट्रोल से लैस कार बना दी है। हर्षल एक मैकेनिकल इंजीनियर है और उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर इस कार को तैयार किया है । हर्ष ने अपनी ही वर्कशॉप में यह कार तैयार की है जो कि हाइड्रोजन से चलने वाली कार है। इसका नाम ‘सोनिक वन रखा है जो पूरी तरह भारत में निर्मित इलेक्ट्रिक कार है।

जानिए कार की स्पीड और माइलेज

हर्ष के अनुसार सोनिक वन कार 1 लीटर लिक्विड हाइड्रोजन के समान से 250 किलोमीटर तक चलती है। इस समय 1 लीटर लिक्विड हाइड्रोजन की कीमत करीब 150 रुपए है ।सोनिक झंकार में कई तरह की खूबियां है। यह पेट्रोल और डीजल से चलने वाली वाहनों की तुलना में काफी पावरफुल मानी गई है। इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटे है।

2024 तक इस कार को करेंगे लॉन्च

नितिन गडकरी ने कहा कि एआई कार नाम से कार निर्माण के रूप में पंजीकृत किया है। इसके संस्थापक और सीईओ हर्षल नक्शाने है। उनका लक्ष्य 2024 तक इन कारों की डिलीवरी शुरू करना है। हर्ष ने बताया कि हाल ही में बानी से नागपुर का कार चलाकर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को उसके प्रदर्शन को दिखा चुके हैं। इसके बाद उन्हें कमर्शियल रूप से लांच करने के लिए सभी प्रकार का समर्थन का आश्वासन भी मिल चुका है।

google news

हर्षल ने नागपुर के रायसोनी कॉलेज से अपनी इंजीनियरिंग की पूरी पढ़ाई की है और वहां अक्सर शुरू से ही गाड़ियों में रुचि रखते हैं। कार की फैशन टेक्नोलॉजी को किसी बड़ी कंपनी को नहीं भेजेंगे और यवतमाल में खुद प्लांट स्थापित करेंगे ।जानकारी के अनुसार हड़ताल के माता-पिता ने शुरू में उनकी आर्थिक रूप से बहुत मदद की प्रोटोटाइप सोनिक वन के लिए उन्होंने 2500000 दिए हैं। हर्ष ने अपने निवेशकों को बेंगलुरु से अपनी कंपनी में 5% हिस्सेदारी दे दी है। उनका लक्ष्य 2023 में अपना बेटा बिल्ड लॉन्च करना और उसकी डिलीवरी 2024 तक शुरू करना है।