किसानों को मिलेगी महंगाई से राहत, बनाया सौर ऊर्जा से चलने वाला कृषि यंत्र, खेती से लेकर इस काम में होगा इस्तेमाल

भारत में इस समय सौर ऊर्जा और इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज काफी बढ़ गया। पेट्रोल डीजल की महंगी कीमत की वजह से हर कोई परेशान है। इसलिए अब लोग पेट्रोल डीजल के वाहनों को छोड़ इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ दौड़ रहे हैं, लेकिन इसी बीच सौर ऊर्जा से चलने वाला कृषि यंत्र आया है जो किसानों को आर्थिक उन्नति की राह पर ले जाएगा और इससे उन्हें काफी लाभ भी मिलेगा। दरअसल भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का केंद्र कृषि अभियांत्रिकी संस्थान राजधानी भोपाल ने सौर ऊर्जा से चलने वाला कृषि यंत्र बनाया है।

google news

इस काम में आयेगा कृषि यंत्र

दरअसल इसे कृषि अभियांत्रिकी वैज्ञानिकों ने तैयार किया है ।इसमें कई तरह की खासियत है ।इसे कृषि कार्य के अलावा आप घर में रोशनी भी चला सकते हैं। भोपाल के प्रचार प्रसार समिति अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार त्रिपाठी की माने तो यहां यंत्र सौर ऊर्जा से चलेगा जो कृषि क्षेत्र में एक नई क्रांति ला सकता है। बता दें कि इस यंत्र का उपयोग बिना किसी पेट्रोल डीजल के खर्च से किसान खेत में निराई गुड़ाई और दवा का छिड़काव आसानी से कर सकता है।

1 साल में तैयार हुआ ये कृषि यंत्र

केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान के प्रचार प्रसार समिति अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार त्रिपाठी की माने तो यहां कृषि यंत्र किसानों के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा। इस कृषि यंत्र से किसान हर तरह के काम कृषि से जुड़े कर सकता है। इसे कृषि वैज्ञानिकों ने करीब 1 वर्ष की मेहनत के बाद तैयार किया है। इसके साथ ही एक सीएनजी से चलने वाला विशेष इंजन भी तैयार किया है जो ट्रैक्टर में लगा कर खेती की लागत को कम कर सकते हैं।

दवा छिड़काव के साथ कर सकते हैं ये काम

वहीं वैज्ञानिकों ने इस सौर ऊर्जा से चलने वाले यंत्र के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इसमें हर तरह के काम किसान कर सकते हैं। 1 घंटे में किसान सभा एकड़ जमीन में इसके छिड़काव कर सकते हैं। इसके साथ ही निराई गुड़ाई और जमीन की जुताई 5 घंटे के अंदर इस कृषि यंत्र से आसानी से की जा सकती है। इसके साथ ही इसमें आपको किसी भी तरह का ईंधन खर्च नहीं करना पड़ेगा, बल्कि यहां सौर ऊर्जा के माध्यम से चलेगा ऐसा यंत्र बाजार में पहली बार आया है।

google news

खेती के साथ इस उपयोग में आएगा काम

वहीं किसान इस यंत्र की बैटरी चार्ज होने के बाद 3 घंटे तक घर की बिजली भी जला सकता है। वहीं यंत्र का इस्तेमाल अनाज को लाने ले जाने में भी भी किया जा सकता है। वहीं यंत्र करीब 2 क्विंटल तक वजन ले जा सकता है। वहीं वैज्ञानिकों ने सीएनजी इंजन भी बनाया है जिसे ट्रैक्टर में लगाने के बाद आसानी से खेती का काम किया जा सकता है। 4 किलो ग्राम सीएनजी में करीब 1 घंटे तक ट्रैक्टर को चला सकता है। 35 हॉर्स पावर के इंजन में फिट किया जा सकता है जिससे वातावरण नहीं बढ़ने की वजह से प्रदूषण को भी रोका जा सकता है और खेती की लागत भी घटेगी।