पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती को नहीं भायी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स, सवाल उठाते हुए कह दी ये बड़ी बात

देशभर के सिनेमाघरों में 11 मार्च को रिलीज हुई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ इन दिनों चर्चाओं में है। इस फिल्म को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत तमाम बड़े नेता देख चुके हैं। वहीं फिल्म को लेकर कई तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इसी बीच अब मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का भी फिल्म को लेकर बयान सामने आया है। इस फिल्म पर सवाल उठाते हुए उमा भारती ने कहा कि इसमें कश्मीरियों से ज्यादा दलित मारे गए, लेकिन इस फिल्म में इसका कोई भी जिक्र नहीं किया गया है। उन्हें फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स देखने की उन्हें जरूरत नहीं है क्योंकि वहां सब जानती है।

google news

दरअसल उमा भारती रविवार को एकदिवसीय दौरे पर भिंड जिले के दोंनिया पुरा गांव पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने अवंती बाई लोधी की प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया, कैबिनेट मंत्री अरविंद भदौरिया के साथ कई भाजपा नेता और पदाधिकारी मौजूद थे। इस दौरान उमा भारती ने मीडिया से चर्चा की और कई तरह के सवाल जवाब उन्होंने किया है। इस दौरान उन्होंने शराबबंदी के साथ ही फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर भी कई तरह के सवाल उठाए है।

फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर उठाए सवाल

मीडिया से चर्चा करने के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स पर कई तरह के सवाल उठाएं है। उन्होंने कहा कि इस समय सिनेमाघरों में जो फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स चल रही है उसमें दलितों का जिक्र नहीं किया गया। जबकि इसमें कश्मीरियों से ज्यादा दलित लोग मारे गए थे। मुझे इस फिल्म को देखने की कोई जरूरत नहीं है।

उमा भारती का कहना है कि वहां कश्मीर का पूरा सच जानती है। उन्होंने कश्मीरियों की पीड़ा को अपनी आंखों से देखा है, क्योंकि उन्हें 89 में कश्मीर का जिम्मा दिया गया था। उनका कहना है कि भारत दुनिया का एक ऐसा एकमात्र देश है, जहां घुसपैठिए भरे पड़े हुए हैं जो बंगाल, उत्तर प्रदेश में बहुसंख्यक लोगों को प्रताड़ित करते हैं। वहीं शराबबंदी को लेकर उन्होंने कहा कि इसका जवाब तो सरकार दे सकती है।

google news