अब पुरे महीने फ्री में उठाये ओटीटी प्लेटफार्म का मजा, dishtv लाया है देश का सबसे सस्ता ओटीटी प्लान

Dish TV Watcho OTT Plans : आज भारत के हर कोने में डायरेक्ट टू होम (Direct to Home) यानी कि DTH सर्विस पहुंच चुकी है। भारत में DTH सर्विस देने वाली सबसे पहली कंपनी डिश टीवी (Dish TV) है जिसे Essel ग्रुप (Zee Group) द्वारा 2003 में शुरू किया गया था। डिश टीवी (Dish TV) एक बार फिर अपने उपभोक्ताओं के लिए एक विशेष सुविधा लेकर आया है, क्योंकि टीवी चैनल्स से ज्यादा चलन अब ओटीटी का हो गया है। कंपनी ने नया वाचो ओटीटी (Watcho OTT) प्लान निकाला है जिसे ओटीटी एग्रीगेशन सर्विसेज नाम दिया है।

google news
dishtv watcho

डिश टीवी (Dish TV) कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि डिश टीवी के वाचो ओटीटी (Watcho OTT) सब्सक्रिप्शन में आपका ओटीटी प्लेटफार्म और उनके विशाल कंटेंट को देख सकते हैं। वाचो ओटीटी (Watcho OTT) के सब्सक्रिप्शन में आपको Zee5, डिजनी प्लस हॉटस्टार जैसे कई पॉपुलर ओटीटी प्लेटफार्म को देखने को मिलेगें। वाचो ओटीटी (Watcho OTT) का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि आपको किसी भी ओटीटी प्लेटफार्म पर अलग-अलग लॉगिन नहीं करना होगा एक लॉगिन के साथ ही आप सारे ओटीटी देख पाएंगे।

वाचो ओटीटी (Watcho OTT) क्या है जानिए

देश की सबसे पहली डायरेक्ट टू होम (Direct to Home) कंपनी डिश टीवी (Dish TV) ने 4 नए प्लान निकाले हैं जिनकी कीमत रुपये 49,रुपये 99,रुपये 199 और रुपये 299 रखी गई है जिनका भुगतान आपको प्रतिमाह करना होगा। डिश टीवी (Dish TV) ने इन सर्विसेस के लिए एक टैगलाइन भी निकाला है जिसका नाम है वन है तो डन है। इसका सीधा सा मतलब यही है कि अब ग्राहकों को अलग-अलग प्लेटफार्म पर जाकर लॉगिन नहीं करना होगा एक ही सब्सक्रिप्शन में उन्हें सारे ओटीटी चैनल देखने की सुविधा प्राप्त होगी।

वाचो ओटीटी (Watcho OTT) के किस प्लान में क्या

डिश टीवी (Dish TV) ने कुछ समय के लिए डिश टीवी, videocon d2h और सिटी केबल के ग्राहकों के लिए एक लिमिटेड पीरियड ऑफर निकाला है जिसमें वह बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के एक महीने तक इनका आनंद ले सकते हैं। यूजर्स को एक बार सब्सक्रिप्शन लेना होगा जिसके बाद वह ऐप या वेब या मोबाइल, टेबलेट, लैपटॉप और टीवी पर इन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का आनंद ले सकेंगे। डिश टीवी ने ₹299 प्रति माह के प्लान में 11 ओटीटी प्लेटफॉर्म को शामिल किया है। यह डिश टीवी का सबसे अधिक मूल्य वाला प्लान है और जिसे डिश टीवी के साथ-साथ नॉन डिश टीवी ग्राहकों के लिए भी उपलब्ध कराया गया है तो कोई भी इनका लाभ ले सकते हैं।

google news

49 रुपये का प्लान: Watcho, Hungama Play, EPIC ON, Oho Gujrati, Kikk
99 रुपये का प्लान: Zee5, Watcho, Hoichoi, Hungama Play, EPIC ON, Chaupal, Oho Gujrati, Kikk
199 रुपये का प्लान: Disney+ Hotstar, Zee5, Watcho, Lionsgate Play, Hoichoi, Hungama Play, EPIC ON, Chaupal, Oho Gujrati, Kikk
299 रुपये का प्लान: Sony LIV, Disney+ Hotstar, Zee5, Watcho, Lionsgate Play, Hoichoi, Hungama Play, EPIC ON, Chaupal, Oho Gujrati, Kikk

Piyush Talesara

I am a Digital Marketer Graduate in B.Com. I am specializing in running advertisements and writing articles. I am working for two years as a Journalist at the daily madhya pradesh.

Piyush Talesara has 55 posts and counting. See all posts by Piyush Talesara

Piyush Talesara