Gold Silver Price : खुशखबरी! शादी के मौसम में सस्ता हुआ सोना और चांदी, अचानक से इतने गिरे दाम

Gold Silver Price : भारतीय बाजारों में शादी का सीजन जोर शोर से शुरू हो चुका है जिसके चलते आभूषण की खरीदी में नरमी देखी गई है। सप्ताह के पहले ही दिन सोने के भाव में सुधार देखने को मिला है। सोने के भाव में सुधार होने के बाद यह 52558 प्रति 10 ग्राम हो गया है जोकि पिछले मूल्य से ₹400 कम है। सोने के साथ ही चांदी के भाव में ₹800 की नरमी हुई है और 1 किलो चांदी का भाव ₹60600 हो गया है।

google news

बीते शुक्रवार के बाद सोने के मूल्य में कुछ नरमी आई है लेकिन अगर हम पिछले 15-20 दिनों के मूल्यों पर नजर दौड़ाए तो सोने के भाव में ₹2500 तक की बढ़त हो चुकी है। गोल्ड एक्सपर्ट की माने तो पिछले काफी समय से सोने के भाव एक निश्चित सीमा में बने हुए हैं। हालांकि सोने का मूल्य इसके उच्चतम मूल्य 56600 से ₹4000 अभी भी कम है। आभूषण बनाने के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है जिसका 10 ग्राम का मूल्य ₹48143 है।

गोल्ड एक्सपर्ट और ज्वेलर्स एसोसिएशन का कहना है कि भारत में शादियों का दौर शुरू हो गया है जिस वजह से सोने के आभूषणों की मांग बढ़ गई है। एसोसिएशन का यह भी कहना है कि सोने का मूल्य एक निश्चित ऊंचाई पर जाकर फिर से कम हो जाएगा ठीक उस समय जब शादियों का सीजन खत्म होने को होगा। पिछले काफी समय से सोने के मूल्यों में तेजी आने के बाद गिरावट आ जाती है।