मध्यप्रदेश में आज फिर औंधे मुंह गिरी सोने की कीमत, लगातार भाव गिरने से खरीदारों में उत्साह, जानिए 10 ग्राम गोल्ड का भाव

मध्यप्रदेश में सोने और चांदी की कीमत में लगातार गिरावट का दौर जारी है। बीते कुछ दिनों से राजधानी भोपाल के सराफा बाजार में सोने चांदी की कीमत में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बैंक बाजार डॉटकॉम के अनुसार सोमवार को राजधानी भोपाल में 22 कैरेट सोने के दाम में गिरावट देखने को मिली है। रविवार को जहां 22 कैरेट सोना 48430 रुपए प्रति 10 ग्राम रही, जबकि सोमवार को वहीं सोने की कीमत 48080 रुपए प्रति 10 ग्राम है।

google news

22 और 24 कैरेट सोने की कीमत में गिरावट

अगर आप भी सोना खरीदने का सोच रहे हैं तो आपके पास बहुत ही अच्छा सुनहरा मौका है। राजधानी भोपाल में सोमवार को सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिली। 22 कैरेट सोने के दाम 48080 रुपए प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने के दाम 50480 रुपए प्रति 10 ग्राम है, जबकि रविवार की बात करें 22 कैरेट सोना 48430 रुपए प्रति 10 ग्राम है, जबकि 24 कैरेट सोना 50850 रुपए प्रति 10 ग्राम बिका है। सोने के दाम में थोड़ी गिरावट जरूर देखने को मिली है।

चांदी की कीमत में बनी है स्थिरता

इसी तरह अगर चांदी की बात करें तो राजधानी भोपाल के सराफा बाजार में रविवार को 60700 रुपए प्रति किलोग्राम, जबकि सोमवार को 60,700 रुपए के दाम है। यानी कि 2 दिनों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं मिला है। इस समय चांदी की कीमत में स्थिरता बनी हुई है। हालांकि कुछ दिनों पहले चांदी की कीमत में हल्की फुल्की गिरावट जरूर देखने को मिली थी।

अगर आपको सोने की शुद्धता के बारे में नहीं पता है तो हम बता देते हैं। अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन द्वारा सोने की शुद्धता को पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं। 22 कैरेट सोना 91 प्रतिशत तक शुद्ध होता है। इसमें तांबा जिंक चांदी मिलाकर जेवर बनाए जाते हैं, जबकि 24 कैरेट सोना 99.9 प्रतिशत शुद्ध पाया जाता है। इसके जेवर नहीं बनते हैं ।वहीं अधिकतर दुकानों पर आपको 22 कैरेट सोना देखने को मिलेगा।

google news