मध्यप्रदेश में सोने की कीमत रही स्थिर तो औंधे मुंह गिरी चमचमाती चांदी, जानिए ताजा भाव

इस समय सावन का महीना चल रहा है और ऐसे में लोगों को सोना चांदी खरीदारी में काफी दिलचस्पी होती है। मंगलवार 26 जुलाई सावन शिवरात्रि है। इस दिन कई लोग खरीदारी की योजना बनाते हैं। अगर आप भी इस मौके पर सोना चांदी खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए बहुत ही अच्छा सुनहरा मौका है। जानकारी मिली है कि मंगलवार को राजधानी भोपाल में सोने और चांदी की कीमत में बदलाव हुआ है।

google news

जान लीजिए सोने की कीमत

बैंक बाजार डॉटकॉम की माने तो मंगलवार को राजधानी भोपाल में 22 कैरेट सोने के 1 ग्राम की कीमत 4788 रुपए हैं, जबकि सोमवार की बात करें तो 4788 रुपए रही थी। सोने चांदी की कीमत में किसी भी तरह का बदलाव देखने को नहीं मिला है, लेकिन इस समय सोने के भाव स्थिर बने हुए हैं।

22 कैरेट और 24 कैरेट की कीमत

अगर आप 22 कैरेट सोना खरीदते हैं तो आपको काफी कम कीमत में मिल जाएगा। अगर 8 ग्राम सोने की कीमत की बात करें 38304 रुपये हैं, जबकि सोमवार को भी 38304 रुपये कीमत थी। उसी तरह 24 कैरेट के 1 ग्राम सोने की कीमत 5027 रुपए हैं, जबकि कल इसकी कीमत 5027 रुपये ही थी। इसी तरह 8 ग्राम सोने की कीमत 40216 रुपए हैं जबकि कल भी 40216 ही थी्रे सोने की कीमत में किसी भी तरह का बदलाव देखने को नहीं मिला है।

अगर चांदी के कीमत की बात करें तो दाम कम हो गए हैं ।मंगलवार को 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 40216 रुपये हैं, जबकि कल की 61,200 रुपए थी। यानी चांदी के दामों में एक पैसे का मामूली फर्क देखने को मिला है। 1 किलो चांदी की बात करें तो आज कीमत 61,100 रुपए है। जबकि सोमवार को भी यही भाव रहा है हालांकि चांदी में थोड़ी सी गिरावट देखने को मिली है।

google news