बिजली विभाग में नौकरी पाने वालों के लिए सुनहरा मौका, इतनी तारीख तक करें आवेदन, जानें जरूरी योग्यता और अप्लाई का तरीका

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बहुत ही अच्छा सुनहरा मौका आया है। बिजली विभाग में अब कई पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है उत्तर प्रदेश विद्युत उत्पादन निगम की ओर से आवेदन की तारीख भी जारी कर दी गई है। जिसमें इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर भर्ती परीक्षा का लाभ ले सकता है। इस परीक्षा में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट और टाइपिंग टेस्ट के आधार पर चयन होगा। यह परीक्षा 3 घंटे की होगी वही दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए समय सीमा 4 घंटे रखी गई है। इस भर्ती के लिए कुछ कठिन शब्दों का पालन भी करना पड़ेगा।

google news

बिजली विभाग में इन पदों पर निकली भर्ती

उत्तर प्रदेश में बिजली विभाग के द्वारा कई पदों पर भर्ती निकाली है। इसमें अभ्यार्थियों के लिए समय सीमा 4 घंटे रखी गई है। इस भर्ती के लिए कुछ शर्तों का भी पालन करना जरूरी है। सामान्य अध्ययन से 25 अंकों के 25 प्रश्न, लॉजिकल नॉलेज से 45 अंक के 45 प्रश्न, सामान्य हिंदी 12वीं के 55 अंकों के 55 प्रश्न और सामान्य अंग्रेजी 55 अंकों के 55 प्रश्न पूछे जाएंगे। इस प्रकार पूरा पेपर 180 अंकों का रहेगा।

6 अक्टूबर तक कर सकते है आवेदन

इस भर्ती के तहत अभ्यार्थी 6 सितंबर से आवेदन कर सकेंगे। इसके अंतिम तिथि 6 अक्टूबर 2020 को रखी गई है। वहीं इस भर्ती के लिए ऐसी शर्त रखी गई है जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। शर्त यह है कि ऐसे पुरुष महिला उम्मीदवार जिनकी एक से अधिक जीवित पत्नी पति है। इन पदों के लिए आवेदन करने के पात्र नहीं रहेंगे। वहीं आवेदन शुल्क सभी केटेगरी के लिए अलग-अलग रखी गई है।

जानिए अभ्यर्थियों की आवेदन शुल्क

वहीं यूपी के मूल निवासी हैं ऐसे अभ्यर्थियों को 826 रुपए आवेदन शुल्क देना होगी। वहीं अन्य केटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 1180 रुपए रखी गई है। वहीं यूपी निवासी दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए विशेष सुविधा दी गई है। दिव्यांग अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क के नाम पर केवल 12 रुपए देने होंगे। वही जो इच्छुक उम्मीदवार हैं वहां आवेदन कर सकता है।

google news