सरकारी शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, 3390 पदों पर निकली भर्ती, इस आधार पर अक्टूबर की इस तारीख तक करें आवेदन

सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे और तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। सरकार की तरफ से अलग-अलग राज्यों में शिक्षकों की भर्ती निकाली गई है। शिक्षकों के लिए 3390 पदों पर निकाली गई। वैकेंसी में आवेदन करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। 7 अक्टूबर अंतिम डेट तक योग्य उम्मीदवार आवेदन कर भर्ती परीक्षा का लाभ ले सकते हैं। इसके लिए युवाओं की योग्यता के अनुसार रिक्त पद दिए गए हैं इस पर जाकर अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं।

google news

इन पदों पर निकाली भर्ती

शिक्षकों के लिए कुल 3120 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है जिसमें 2855 पद पीजीटी रेगुलर 265 पर पीजीटी बैकलॉग के शामिल है। इन पदों पर उम्मीदवार आवेदन कर भर्ती परीक्षा का लाभ ले सकते हैं। अगर आप भी शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं और आवेदन करने के इच्छुक हैं तो जल्दी आवेदन कर लाभ ले सकते हैं। इसके लिए एक आधिकारिक वेबसाइट भी जारी की गई है जिस पर आवेदन किया जा सकता है।

इस आधार पर कर सकते हैं आवेदन

इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होना जरूरी है। वहीं अधिकतम उम्र की सीमा में अतिरिक्त वर्ग के आवेदकों को सरकार के नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार उम्र सीमा में छूट मिलेगी। वहीं आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की योग्यता का विवरण भी दिया गया है इसमें उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त होना जरूरी है।

चयन होने पर मिलेगी इतनी सैलेरी

पीजीटी शिक्षक के पदों पर आवेदन का चयन सीबीटी परीक्षा के जरिए किया जाएगा। परीक्षा पाठ्यक्रम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। उम्मीदवारों को दो चरणों से होकर गुजर ना जरूरी है। पहले चरण में लिखित परीक्षा देना होगी जिसमें सामान्य ज्ञान और हिंदी भाषा के प्रश्न उम्मीदवारों से पूछे जाएंगे ।वहीं दूसरे चरण में संबंधित विषय का टेस्ट भी लिया जाएगा ।इस परीक्षा में चयन होने वाले उम्मीदवारों को सैलरी से 30600 से लगाकर 1 लाख 51 हजार 100 रुपए तक मिलेगी।

google news

इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

इच्छुक उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा जिसमें एससी व एसटी वर्ग के लिए 50 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित कर है ।आवेदन करने की प्रक्रिया 8 सितंबर से शुरू हो गई है अंतिम तारीख 7 अक्टूबर 2022 है।